‘इनके पास और कोई काम नहीं…’ महाराष्ट्र सरकार के लव जिहाद कानून पर भड़के ओवैसी….

Asaduddin Owaisi: महाराष्ट्र सरकार ने जबरन धर्मांतरण और लव जिहाद के कानून को लेकर एक समिति का गठन किया है. इस समिति को लेकर अब जमकर सियासत होने लगी है. कमेटी के गठन को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के विधायक अबू आजमी के बाद अब असदुद्दीन ओवैसी ने इसपर निशाना साधा है. […]
‘इनके पास और कोई काम नहीं…’ महाराष्ट्र सरकार के लव जिहाद कानून पर भड़के ओवैसी….‘इनके पास और कोई काम नहीं…’ महाराष्ट्र सरकार के लव जिहाद कानून पर भड़के ओवैसी….

Asaduddin Owaisi: महाराष्ट्र सरकार ने जबरन धर्मांतरण और लव जिहाद के कानून को लेकर एक समिति का गठन किया है. इस समिति को लेकर अब जमकर सियासत होने लगी है. कमेटी के गठन को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के विधायक अबू आजमी के बाद अब असदुद्दीन ओवैसी ने इसपर निशाना साधा है. दोनों ने इस गठन के विरोध में बयान दिया है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ( AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार 17 फरवरी 2025 को इसके खिलाफ एक पोस्ट शेयर किया है.

ओवैसी का बयान
ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,’ ऐसा लगता है कि राज्य सरकार के पास अंतरधार्मिक विवाहों की जांच के अलावा कोई और काम नहीं है, क्योंकि उसने अब लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने के लिए एक समिति गठित कर दी है.’ उन्होंने कहा,’ यहां तक ​​कि मोदी सरकार ने भी कहा है कि लव जिहाद की कोई परिभाषा नहीं है और कई जांच एजेंसियों ने साजिश के सिद्धांत को खारिज कर दिया है.’

‘अंकल सरकार बनाने की कोशिश…’
हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा,’ भारतीय न्याय संहिता (BNS) पहले से ही किसी भी व्यक्ति को अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर शादी का वादा करने पर अपराधी मानता है. जबरन धर्म परिवर्तन भी अपराध की श्रेणी में है. यह केवल एक ‘अंकल सरकार’ बनाने की कोशिश है. सरकार इस बात में दखल देती है कि आप किससे शादी करते हैं, क्या खाते हैं, कौन सी भाषा बोलते हैं, कहां रहते हैं और किस धर्म को मानते हैं.’

अबू आजमी ने दिया बयान
महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले को लेकर विधायक अबू आजमी ने कहा,’ यह देश संविधान और कानून से चलता है. कानून के तहत 18 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म के व्यक्ति से शादी कर सकता है और वह किसी भी धर्म को मान सकता है. लव जिहाद जैसी कोई चीज नहीं है.’

उन्होंने आगे कहा,’ कोई हिंदू महिला किसी मुस्लिम से शादी करती है तो वे दबाव डालकर महिला के परिवार का मन बदल देते हैं, जिसके बाद वह कहती है कि उससे जबरदस्ती शादी करवाई गई. वे बस मुसलमानों को परेशान करना चाहते हैं. सदियों से हिंदू और मुसलमान आपस में शादी करते आ रहे हैं.’