पटना। सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत को लेकर इन दिनों चर्चाओं का बाजार गर्म है। कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले निशांत सियासत में एंट्री लेंगे। अब इस मामले में तेजस्वी यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है। तेस्जवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि निशांत राजनीति में आते हैं उन्हें बेहद ख़ुशी होगी। वो तो चाहते हैं कि सबसे पहले निशांत शादी कर लें।
भाजपा से पार्टी बचाओ
तेजस्वी ने कहा कि निशांत को सोचना पड़ेगा कि उनके पिता जी के साथ कैसे लोग रह रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी हो, सम्राट चौधरी हो या फिर विजय सिन्हा या चिराग पासवान। ये लोग उनके पिता जी के बारे में पहले क्या-क्या बोलते रहते थे। चिराग तो प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहते थे कि नीतीश जी का दिमाग खराब हो गया है। मांझी जी कहते थे कि नीतीश स्वस्थ नहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो उनके DNA पर ही सवाल उठा दिया था। निशांत अब इन चीजों के बारे में सोचे। वो जदयू को भाजपा से बचा सकते हैं।
आइए निशांत कुमार
बता दें कि सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार के जदयू में शामिल होने की अटकले काफी तेज है। अचानक से उनकी सक्रियता बढ़ती हुई दिख रही। हाल ही में उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में जनता से अपील की थी कि उनके पिता नीतीश कुमार को ही फिर से सीएम बनाये। जेडीयू दफ्तर के बाहर निशांत के पोस्टर लगे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि ‘बिहार करे पुकार, आइए निशांत कुमार’ .