नई दिल्ली। राजस्थान के ब्यावर रेप मामले में बवाल बढ़ता जा रहा है। नाबालिग लड़कियों के साथ रेप और ब्लैकमेलकांड को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है। रविवार को आक्रोशित हिंदुओं ने पूरा क़स्बा बंद रखा। लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सीएम भजनलाल के नाम पर उपखंड अधिकारी राजीव बड़गूजर को ज्ञापन सौंपा। इस रेप और ब्लैकमेल कांड में पुलिस ने पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी को भी अरेस्ट किया है। बताया जा रहा कि इस षड्यंत्र में पूर्व पार्षद भी शामिल था।
चल रहा पूरा गैंग
हकीम कुरैशी को रियान मंसूरी के साथ गैंग का मुख्य लीडर कहा जा रहा है। नाबालिग छात्रा का कहना है कि हकीम कहता था कि लड़कियों को भगाने में मैं मदद करूँगा। ये लोग धमकाते रहते थे। उन्हें पानी में कुछ मिलाकर पीने के लिए देते थे और फिर वो सब कुछ करते हुए जाती थी। वो लोग बुर्का पहनने के लिए कहते थे। मस्जिद में 5 समय की नमाज होती है, इसके बारे में बताया। वो रोजा करने के लिए कहते रहे।
भविष्य में नहीं होगी ऐसी घटना
पुलिस ने हकीम कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को ब्यावर में गुस्साएं लोगों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने रैली निकालकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। 48 घंटे का अल्टीमेटम देकर कहा कि अगर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो पूरा राजस्थान बंद होगा। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए ठोस उपाय किए जा रहे हैं।