महाकुंभ में सास का सहारा बनीं कैटरीना कैफ, संगम में लगाई पावन डुबकी..

Katrina Kaif became her mother-in-law's support in Maha Kumbh, took a holy dip in SangamKatrina Kaif became her mother-in-law's support in Maha Kumbh, took a holy dip in Sangam

महाकुंभ अब अपने अंतिम चरण में है। अब सिर्फ दो दिन ही इस खास पर्व को बाकी रह गए हैं। साल 2025 के महापर्व को में दुनिया भर से शामिल होने के लिए लोग पहुंचे और इसका दिव्या अनुभव किया। 144 वर्षों में केवल एक बार आयोजित होने वाले इस दुर्लभ महाकुंभ में बॉलीवुड सितारों का भी तांता देखने को मिला। देसी-विदेशी सितारों ने महाकुंभ में शिरकत की और आस्था की पावन डुबकी भी लगाई। अब सोमवार को अक्षय कुमार के बाद कैटरीना कैफ भी महाकुंभ का अनुभव करने पहुंचीं। इस दौरान एक्ट्रेस की सास भी उनके साथ हैं। कैटरीना कैफ ने यहां पहुंचने के बाद मीडिया से बात भी की और बताया कि वो इसे लेकर उनके क्या विचार हैं।

कैटरीना कैफ ने साझा किया अनुभव
बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ ने सोमवार को प्रयागराज में आध्यात्मिक सफर की शुरुआत की। अपनी यात्रा के दौरान कैटरीना ने परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए उन्होंने अपनी खुशी और कृतज्ञता साझा की। इसके बाद वो संगम में अपनी सास के साथ स्नान करती और पूजा अर्चना में लगी नजर आईं।कैटरीना ने पहले एक गुलाबी सूट कैरी किया था, लेकिन स्नान के लिए उन्होंने पीले वस्त्र धारण किए। उनकी सास भी नीले रंग के सूट में देखी गईं। कैटरीना कैफ बड़े ही ध्यान से अपनी सास के साथ सभी धार्मिक क्रियाओं में शामिल होती दिखीं।

सास के साथ दिखी कमाल की बॉन्डिंग
इस यात्रा ने कैटरीना और उनकी सास के बीच के प्यारे बंधन को भी प्रदर्शित किया और दोनों की क्लोज बॉन्ड को देखने के बाद अब लोग एक्ट्रेस की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। लोग एक्ट्रेस को परफेक्ट बहू बता रहे हैं। महाकुंभ के आध्यात्मिक माहौल में दोनों ही डूबी नजर आईं। इन तस्वीरों को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘भारतीय सभ्यता को कैटरीना ने पूरी तरह अपना लिया है।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘कैटरीना अपनी सास का कितना ख्याल रखती हैं।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कैटरीना की तरह ही हर किसी बहू होनी चाहिए।’

कैटरीना ने कही ये बात
महाकुंभ में स्नान से पहले एएनआई से बात करते हुए कैटरीना ने कहा, ‘मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इस बार यहां आ सकी। मैं वास्तव में खुश और आभारी हूं। मैंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। मैं यहां अपना अनुभव अभी शुरू कर रही हूं। मुझे हर चीज की ऊर्जा और सुंदरता और महत्व पसंद है। मैं यहां पूरा दिन बिताने के लिए उत्सुक हूं।’ बता दें, ‘छावा’ की रिलीज से एक दिन पहले ही विक्की कौशल भी महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *