Himachali Khabar
चौपटा क्षेत्र के गांव बकरियांवाली कें शिव शक्तिभवन में महाशिवरात्रि भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि डा. अभिषेक न्यूरो सर्जन व डा. दिव्या ज्योति चौधरी, जबकि विशिष्ट अतिथि ढूकड़ा के सरपंच राजेंद्र सिंह ने शिरक्तकी। महोत्सव में शिव ध्वजारोहण किया गया और हर परिस्थिति में शांति बनाए रखने की शपथ दिलवाई गई। इसके साथ ही शिवरात्रि आध्यात्मिक महत्व, आध्यात्मिक गीत, ईश्वर्य अनुभूति आयोजित किया गया।
इस शिव महोत्सव में राजयोगिनी बीके बिंदु दीदी ने कहा कि हमें जीवन में शांति बनाए रखने का व्रत रखना चाहिए । हर हाल में शांत रहना चाहिए। हमें भगवान ने धरती पर किस लिए भेजा है इसका चिंतन करना चाहिए हमें भगवान ने धरती पर इसलिए भेजा है कि हमें श्रेष्ठ कर्म कर जीवन को सफल बनाना चाहिए। नशे जैसे बुरे कर्मों से दूर रहना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सुंदर भजनों पर नृत्य किया। और शिव बाबा की महिमा का गुणगान किया। कार्यक्रम में शिव शक्तिभवन की मुख्य संचालिका वर्षा व शशी ने सभी का आभार व्यक्तकिया।