कल खुलेंगे केजरीवाल के किये घिनौने कांड! घोटालों की लगेगी झडी-दहशत में आपदा..

BJP on CAG Report: भारतीय जनता पार्टी (BJP) 25 फरवरी को दिल्ली विधानसभा में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट पेश करने जा रही है। BJP विधायक हरिश खुराना ने दावा किया है कि इस रिपोर्ट में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए कथित भ्रष्टाचार के कई मामले उजागर हो सकते हैं।

खुराना ने कहा कि इस रिपोर्ट में शराब नीति, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास (जिसे BJP ‘शीश महल’ कहती है) की मरम्मत और शिक्षा नीति से जुड़े घोटालों की जानकारी दी गई है।

‘CAG रिपोर्ट से सामने आएगा सच’
हरिश खुराना ने ANI से बातचीत में कहा, “जब CAG रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी, तो कई खुलासे होंगे। मैं मानता हूं कि इस रिपोर्ट से सच सामने आएगा। चाहे वह शिक्षा घोटाला हो, शराब नीति का मामला हो या फिर ‘शीश महल’ से जुड़ी अनियमितताएं, कई मुद्दे सदन में उठाए जाएंगे।”

रिपोर्ट पहले होनी चाहिए थी पेश
BJP विधायक खुराना ने AAP पर हमला बोलते हुए कहा कि यह रिपोर्ट पहले ही पिछली विधानसभा में पेश होनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा, “अब दिल्ली में BJP सरकार है और अब हर काम संविधान और नियमों के अनुसार होगा।”

तीन सालों से रोक कर रखा गया था CAG रिपोर्ट

दिल्ली विधानसभा में पेश होने वाली CAG रिपोर्ट पर दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “पिछले तीन सालों से CAG रिपोर्ट को रोक कर रखा गया था। ईमानदार पार्टी होने का दावा करने वाली सरकार सबसे भ्रष्ट है। वे CAG रिपोर्ट को जनता के सामने नहीं लाना चाहते थे… CAG रिपोर्ट से पता चलता है कि शराब की आपूर्ति में अनियमितताएं हैं… अब सच्चाई सामने आएगी।”

‘लूट का माल जब्त कर लोगों को लौटायेंगे’
दिल्ली विधानसभा में पेश होने वाली CAG रिपोर्ट पर दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा, “… अगर रिपोर्ट में यह बात सामने आती है कि किसी ने दिल्ली के लोगों को लूटा है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिपाही, जो अब दिल्ली सरकार में हैं, लूट का माल जब्त कर लोगों को लौटा देंगे।”

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात पर उन्होंने कहा, “एक केंद्र शासित प्रदेश के मंत्री के तौर पर यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं केंद्र सरकार में शहरी मामलों और बिजली मंत्री से मिलकर उनका मार्गदर्शन लूं और दिल्ली की जरूरतों और मुद्दों को उनके सामने रखूं…।”

AAP ने BJP पर साधा निशाना, वादे पूरे करने की दिलाई याद
AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपने चुनावी वादों पर काम करना चाहिए, न कि सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए CAG रिपोर्ट पेश करनी चाहिए।

उन्होंने कहा, “BJP को सकारात्मक राजनीति करनी चाहिए। उन्हें दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देने के अपने वादे को पूरा करना चाहिए, जैसा कि उन्होंने चुनाव से पहले कहा था।”

AAP ने BJP की पहली कैबिनेट बैठक पर उठाए सवाल

प्रियंका कक्कड़ ने आरोप लगाया कि BJP सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में जनता से किए गए वादों को लेकर कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा, “जब AAP सत्ता में आई थी, तो हमने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में किए गए वादों पर तुरंत काम शुरू किया था। BJP को भी अपने वादों पर अमल करना चाहिए, न कि सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए CAG रिपोर्ट पर ध्यान देना चाहिए।”

पहले दिन होगा विधायकों का शपथ ग्रहण और स्पीकर का चुनाव

दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र 24 फरवरी को शुरू होगा। पहले दिन सभी विधायक शपथ लेंगे और नए विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) का चुनाव किया जाएगा। अगले दिन यानी 25 फरवरी को CAG रिपोर्ट पेश की जाएगी। अब देखना यह होगा कि 25 फरवरी को CAG रिपोर्ट पेश होने के बाद दिल्ली की राजनीति में क्या नए मोड़ आते हैं और BJP सरकार अपने वादों पर कितना खरा उतरती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *