Himachali Khabar : (DA increase announced) आठवें वेतन पर लगी मोहर के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को काफी राहत मिली थी। आपको बता दे कि अब फिर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को होली से पहले महंगाई भत्ते से जुड़ा एक खास तोहफा मिलने वाला है। इस बार होली 14 मार्च 2025 को पड़ रही है और सरकार होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (DA) में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। इस बढ़ोतरी से कर्मचारियों के वेतन (employee salaries)और पेंशनभोगियों की पेंशन में अच्छी खासी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जिससे उन्हें महंगाई से राहत मिलेगी।
कब होगा महंगाई भत्ते बढ़ोतरी का ऐलान? (7th pay commission)
दरअसल, 7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता (DA) साल में दो बार बढ़ाया जाता है। पहली बढ़ोतरी 1 जनवरी से लागू होती है, जबकि दूसरी 1 जुलाई से प्रभावी की जाती है। ऐसे में 2025 की पहली बढ़ोतरी जनवरी से लागू हो चुकी है और अब मार्च 2025 में इसका आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक सरकार (Central Government)की तरफ से DA बढ़ोतरी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद कितने फीसदी बढ़ेगी सैलरी? (DA latest updates)
कर्मचारी संगठनों की मानें तो, इस बार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता 2 से 3 फीसदी तक बढ़ सकता है। इसका मतलब यह है कि कर्मचारियों के वेतन में 360 रुपये से लेकर 540 रुपये तक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
उदाहरण के तौर पर, अगर किसी सरकारी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, तो 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता के हिसाब से उनका डीए 9540 रुपये होता है। अगर DA में 2 फीसदी की बढ़ोतरी होती है, तो उसका नया महंगाई भत्ता 9,900 रुपये होगा, यानी 360 रुपये ज्यादा मिलेंगे। वहीं, अगर DA में 3 फीसदी का इजाफा होता है, तो महंगाई भत्ता 10080 रुपये तक पहुंच जाएगा, जिससे 540 रुपये का अतिरिक्त लाभ होगा।
पेंशनभोगियों को भी होगा महंगाई भत्ता बढ़ने से फायदा
यह बढ़ोतरी सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर्स को भी मिलेगी। इस बार लगभग 1 करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा। महंगाई भत्ता (DA) कर्मचारियों के लिए होता है, जबकि पेंशनर्स के लिए इसे महंगाई राहत (Dearness Relief – DR) कहा जाता है।
मार्च 2024 में 4 प्रतिशत बढ़ा था DA
बता दें कि पिछले साल यानी अक्टूबर 2024 में सरकार ने DA में 3% की बढ़ोतरी की थी, जिससे यह 50% से बढ़कर 53% हो गया। इसके अलावा मार्च 2024 में भी DA में 4% का इजाफा किया गया था, जिससे यह 50% तक पहुंचा था।
DA का कैलकुलेशन कैसे होता है?
महंगाई भत्ते का निर्धारण अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के आधार पर किया जाता है। सरकार पिछले 12 महीनों के औसत AICPI डेटा को ध्यान में रखते हुए DA और DR की दरें तय करती है।
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए DA की गणना इस फार्मूला के अनुसार की जाती है:
DA (%) = (पिछले 12 महीनों के AICPI का औसत – 115.76) / 115.76) × 100
वहीं, पब्लिक सेक्टर कर्मचारियों के लिए यह गणना इस तरह की जाती है:
DA (%) = (पिछले 3 महीनों के AICPI का औसत – 12633) / 126.33) × 100
8वें वेतन आयोग को सरकार से मंजूरी (8th pay commission)
1 जनवरी 2026 से 8वें वेतन आयोग के लागू होने की संभावना है। केंद्र सरकार ने नए वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है। लेकिन अब तक इसक ऐलान नहीं किया गया है। आमतौर पर 2 से 5 महीने के भीतर वेतन आयोग का गठन हो जाता है। 8 वां वेतन आयोग के लागू होने से केंद्रीय कर्मचारियों के सैलरी में 40 से 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी उम्मीद जताई जा रही है।