8th pay commission salary : 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 67 लाख पेंशनर्स को तगड़ा झटका, बेसिक सैलरी 18 हजार से बढ़कर 30420 रुपये

8th pay commission salary : 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 67 लाख पेंशनर्स को तगड़ा झटका, बेसिक सैलरी 18 हजार से बढ़कर 30420 रुपये

Himachali Khabar : (8th pay commission updates) आठवें वेतन आयोग को लेकर सरकार द्वारा की गई घोषणा के बाद कर्मचारियों के मन में सैलरी को लेकर कई तरह के सवाल पैदा हो रहे हैं। आठवीं वेतन आयोग को मंजूरी मिलने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा था कि नया पे कमिशन 2.86 टीक के फिटमेंट फैक्टर तक जा सकता है। लेकिन हाल ही में आए एक अपडेट ने लाखों कर्मचारियों तथा पेंशनर्स (government employees and pensioners) को तगड़ा झटका दिया है।
उम्मीद जमाई जा रही थी कि अगर फिटमेंट फैक्टर 2.86 तक हो सकता है और इस हिसाब से कर्मचारियों की सैलरी में 186 फीसदी की भारी बढ़ोतरी होगी। हालांकि, पूर्व वित्त सचिव सुभाष गर्ग चंद्र ने एक इंटरव्यू में कहा कि 2.86 का फिटमेंट फैक्टर (fitment factor)मांगना चांद मांगने जैसा है। इसका मतलब है कि 8वें वेतन आयोग में इतना फिटमेंट फैक्टर मिलना नामुमकिन है।

8वें वेतन आयोग में इतनी बढ़ेगी सैलरी (8th pay commission)

पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग के मुताबिक, 8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 1.92 से 2.08 रह सकता है। इस हिसाब से केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी में 10 से अधिकतम 30 फीसदी तक इजाफा होने की उम्मीद है। 7वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.57 फीसदी था, लेकिन सैलरी सिर्फ 14.2 फीसदी बढ़ी थी।

 

10 से 30 वृद्धि के बाद कितना होगा वेतन? (government employees and pensioners)

अगर केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 10 फीसदी बढ़ती है, तो यह बढ़कर 30,420 रुपये प्रति महीना हो जाएगी। आइए इसका कैलकुलेशन देखते हैं:
फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये महीना है। उन्हें 53 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) मिलता है। 8वां वेतन आयोग लागू होने से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को 3-3 फीसदी के दो महंगाई भत्ते और मिलेंगे। यह बढ़कर 59 फीसदी हो जाएगा।

8वां वेतन आयोग लागू होने पर 7वें वेतन आयोग का न्यूनतम मूल वेतन (18,000 रुपये) और महंगाई भत्ते (59 फीसदी) को मिला दिया जाएगा। ऐसे में 10 फीसदी बढ़ोतरी पर केंद्रीय कर्मचारियों के नए न्यूनतम मासिक वेतन का कैलकुलेशन होगा, 18000+69% = 30,420 रुपये। इसी तरह अगर अधिकतम 30 फीसदी वेतन वृद्धि की सिफारिश होती है, तो नया वेतन 34,020 रुपये होगा।

कहां से आया था 2.86 % का फिटमेंट फैक्टर (salary of central employees)

8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को मंजूरी मिलने के पबाद नेशनल काउंसिल ऑफ ज्वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (NC-JCM) के सचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा था कि नया पे कमीशन कम से कम 2.86 के फिटमेंट फैक्टर पर विचार कर सकता है। उन्होंने कहा था कि इससे केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में 186 फीसदी की अच्छी वृद्धि होगी।

अगर सरकार 2.86 के फिटमेंट फैक्टर पर मुहर (seal fitment factor)लगा देती है, तो न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये से बढ़कर 51,480 रुपये हो जाएगा। वहीं, पेंशनभोगियों की पेंशन 9,000 रुपये से बढ़कर 25,740 रुपये हो सकती है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *