

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में बस के अंदर 26 साल की पीड़िता से रेप का मामला सामने आने के बाद राजनीति तेज हो गई है। राज्य में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। आरोपी ने दीदी कहकर पीड़िता को भरोसे में लिया। उसके बाद बस में उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। अब पता चला है कि आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे की की क्राइम हिस्ट्री है। वह इससे पहले भी जेल जा चुका है। अभी जमानत पर बाहर आया था। उसके बाद उसने रेप जैसे घृणित अपराध को अंजाम दिया।
शिवसेना यूबीटी ने बस में की तोड़फोड़
सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे पीड़िता अपने गांव जाने के लिए घर से निकली थी। वह बस स्टेशन के बाहर इंतजार कर रही थी। इसी दौरान आरोपी आया। उसने उसको कहा कि दीदी बस अंदर है। वह जाने के तैयार खड़ी है। उसकी बातों में आकर बस में चढ़ी, तो पीछे से आरोपी भी आ गया। फिर उसके साथ रेप किया। घटना के बाद पीड़िता घबरा गई। वह जान बचाकर अपने घर जाने के लिए निकल गई। रास्ते में उसने आपबीती सहेली को बताई। उसकी सलाह पर पुलिस में आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इसके मामले के बाद राज्य में राजनीति तेज हो गई है। शिवसेना यूबीटी ने बस में तोड़फोड़ कर मामले का कड़ा विरोध किया।
जमानत पर छूटकर बाहर आया था आरोपी
पुणे बस केस का आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे आदतन अपराधी है। वह दूसरे मामले में 2019 में जमानत पर जेल से बाहर आया था। उसके बाद उसने स्वारगेट बस अड्डे पर 26 साल की पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से उसकी पहचान की। स्वारगेट पुलिस के मुताबिक दत्तात्रेय रामदास गाडे आदतन अपराधी है। उसके बाद खिलाफ आसपास के थानों में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। इसमें चोरी, डकैती और चेन स्नैचिंग के मामले शामिल हैं। 2024 में भी उसको थाने बुलाया गया था। चोरी की घटना में उसका नाम आया था।