Himachali Khabar (DA Hike) देश के 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर बड़ा अपडेट आया है। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आंकड़ों ने जहां महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी को कन्फर्म कर दिया है, वहीं इसके एलान को लेकर भी बड़ा अपडेट आ गया है। दिसंबर के आंकड़ों (143.7) से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike update) में बढ़ौतरी का रास्ता साफ कर दिया है।
फिलहाल कितना मिल रहा है डीए
केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 53 प्रतिशत डीए मिल रहा है। केंद्र सरकार की ओर से हर छह माह में डीए कैलकुलेशन ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (All India Consumer Price Index) के आधार पर किया जाता है। जुलाई से दिसंबर 2024 तक के ऑल इंडियां कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (DA Hike) के आंकड़ों से 1 जनवरी 2025 का डीए संसोधित होगा। इसका एलान होली तक हो जाएगा। कर्मचारियों को उम्मीद है कि 14 मार्च को होली से दो दिन पहले तक यानी 12 मार्च तक महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी का एलान हो जाएगा।
हर छह महीने में संसोधित होता है महंगाई भत्ता
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हर छह माह में महंगाई भत्ते को संसोधित किया जाता है। कर्मचारियों को बेसिक सैलरी पर बढ़ती महंगाई के हिसाब से प्रतिशत में महंगाई भत्ता (DA Hike) मिलता है। एआईसीपीआई (All India Consumer Price Index) के हर माह के आंकड़ों के हिसाब से महंगाई दर आंकी जाती है। छह महीने के आंकड़े आने पर इसको संसोधित किया जाता है।
दिसंबर तक के आंकड़ों ने बढ़ौतरी की कन्फर्म
महंगाई भत्ते की बढ़ौतरी को ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आंकड़ों ने कन्फर्म कर दिया है। दिसंबर तक के आंकड़े सामने आ चुके हैं। जुलाई में यह आंकड़ा 142.7, अगस्त में यह आंकड़ा 142.6, सितंबर में यह आंकड़ा 143.3, अक्तूबर में यह आंकड़ा 144.5, नवंबर में यह आंकड़ा 144.5, दिसंबर में यह आंकड़ा 143.7 रहा है, इससे जुलाई में महंगाई दर 53.64, अगस्त में महंगाई दर 53.95, में महंगाई दर 54.49, अक्टूबर में महंगाई दर 55.05, नवंबर में महंगाई दर 55.54, दिसंबर में महंगाई दर 55.99 रही है।
तीन प्रतिशत की होगी महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी
केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 53 प्रतिशत डीए (DA Hike) मिल रहा है। दिसंबर तक के आंकड़ों से 3 प्रतिशत की वृद्धि लगभग कन्फर्म हो गई है। नवंबर में .49 महंगाई दर बढ़ी है। वहीं, दिसंबर में महंगाई दर 0.44 प्रतिशत बढ़ी है। महंगाई दर 55.99 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इसे 56 प्रतिशत ही माना जाएगा, क्योंकि 0.50 से ऊपर आंकड़ा जाने पर ऊपर वाला अंक ही काउंट किया जाता है।
सैलरी में बंपर इजाफा, एरियर के साथ आएगी खाते में सैलरी
सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जनवरी 2025 से 56 फीसदी महंगाई भत्ता (DA Hike) मिल सकता है। होली से पहले 12 मार्च को इसका एलान हो सकता है, होली से पहले ही सरकार महंगाई भत्ते की घोषणा करती आई है। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जनवरी से प्रभावी मानकर मार्च की सैलरी में दो माह के एरियर के साथ खाते में पैसा आएगा।
फिलहाल कर्मचारियों को न्यूनतम बेसिक सैलरी (DA Hike Basic Salary) 18000 रुपये मिल रही है। वहीं फिलहला 53 प्रतिशत डीए के हिसाब से 9,540 रुपये ज्यादा मिल रहे हैं। वहीं, अगर डीए 56 प्रतिशत होता है। 10080 रुपये सैलरी के साथ डीए के मिलेंगे। वहीं, जिसकी बेसिक सैलरी 19900 होगी, उसको 56 प्रतिशत डीए के साथ 11,144 रुपये महंगाई भत्ते के मिलेंगे। वहीं, 29200 बेसिक सैलरी होने पर महंगाई भत्ता 16,352 रुपये हो जाएगा।