

Viral News : एक शादी समारोह में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दूल्हे ने गलती से अपनी दुल्हन के बजाय उसकी सबसे करीबी सहेली को वरमाला पहना दी. यह घटना उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की बताई जा रही है, जहां 26 वर्षीय दूल्हा रविंद्र कुमार नशे में धुत्त होकर शादी समारोह में पहुंचा और यह अजीबोगरीब वाकया हो गया. दूल्हे की इस गलती से नाराज होकर 21 वर्षीय दुल्हन राधा देवी ने उसे तुरंत थप्पड़ मारा और विवाह तोड़ने का फैसला कर लिया.
नशे में डूबा दूल्हा, देर से आई बारात
मिली जानकारी के अनुसार, दूल्हा अपनी बारात के साथ काफी देर से विवाह स्थल पर पहुंचा. पहले से ही शादी में हो रही देरी से परेशान दुल्हन और उसके परिवार को तब और धक्का लगा जब उन्हें पता चला कि दूल्हा शराब के नशे में है. एफआईआर के मुताबिक, शादी वाले दिन दूल्हे के परिवार ने अतिरिक्त दहेज की मांग कर दी. दुल्हन के पिता ने बताया कि पहले ही ₹2.5 लाख दिए जा चुके थे, फिर शादी की सुबह और 2 लाख रुपये दिए गए, लेकिन दूल्हे के परिवार की मांगें खत्म होने का नाम नहीं ले रही थीं.
वरमाला की रस्म ने किया माहौल गर्म
शादी की सबसे अहम रस्म वरमाला के दौरान माहौल और ज्यादा बिगड़ गया. नशे में चूर रविंद्र ने अपनी दुल्हन राधा की बजाय उसकी सहेली को वरमाला पहना दी. यह देखकर राधा गुस्से से आग-बबूला हो गई और तुरंत दूल्हे को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद शादी वहीं रोक दी गई और रिश्ता पूरी तरह से खत्म हो गया.
शादी में मारपीट, पुलिस ने किया माहौल शांत
जैसे ही शादी रद्द हुई, दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया. गुस्से में आए लोगों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं, जिससे शादी का मंडप देखते ही देखते लड़ाई का मैदान बन गया. मामला बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया. पुलिस ने दूल्हे और उसके दोस्तों को हिरासत में लेकर उन पर शादी में हंगामा करने और दुल्हन के परिवार का अपमान करने के आरोप में केस दर्ज किया. इसके अलावा, दहेज मांगने की शिकायत पर भी एफआईआर दर्ज की गई है.