हरियाणा शिक्षा बोर्ड की परीक्षा आज से होगी शुरू, परीक्षा देने वाले छात्रों को इन बातों का रखना होगा खास ध्यान


Himachali Khabar

हरियाणा की बड़ी खबरों में आज परीक्षा को लेकर है। आज वीरवार यानि 27 फरवरी से हरियाणा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा शुरू हो रही है। बोर्ड की जो विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे वे गाइडलाइंस का ध्यान रखें। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की तरफ से जरूरी दिशा-निर्दश भी जारी किए गए हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा का आयोजन कल यानी 28 फरवरी से शुरू होनी है। हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा 19 मार्च 2025 चलेगी। वहीं 12वीं की परीक्षा 29 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी।

बोर्ड की जरूरी गाइडलाइंस
विद्यार्थीं अपने परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे। छात्र परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। 
विद्याथीं परीक्षा के दिन अपने साथ एडमिट कार्ड अवश्य ले जाएं। 
सभी विद्याथी परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड के साथ-साथ स्कूल आईडी कार्ड भी लेकर जाएं।
विद्याथी एडमिट कार्ड को ्र-4 आकार के कागज पर रंगीन प्रारूप में डाउनलोड कर लें।  
विद्याथीं एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी विवरणों को ध्यान से जांचें और अगर कोई विसंगति है, तो अधिकारियों से तुरंत संपर्क करके इसे ठीक करवा लें। बाद में सुधार के लिए कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इसके अलावा, यदि किसी विद्याथीा का एडमिट कार्ड किसी कारण से रोक दिया गया है, तो विद्याथी आवश्यक दस्तावेज जमा करके बोर्ड के कार्यालय के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
बोर्ड परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ गैजेट्स और स्मार्टवॉच जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *