Indian money : अब नोटों पर नहीं छपेगी महात्मा गांधी की फोटो, RBI ने दिया ये जवाब

Indian money : अब नोटों पर नहीं छपेगी महात्मा गांधी की फोटो, RBI ने दिया ये जवाब

Himachali Khabar (RBI Update) आजादी के बाद से ही देश में नोटों पर माहत्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की फोटो छपती है। आजादी के समय यह अहम मुद्दा था की नोटों (indian note) पर किसकी फोटो छापी जाए। उसी दौरान महात्मा गाँधी (Mahatma Gandhi) की फोटो छापने का फैसला लिया गया था। अब इस फैसले के बाद से ही नोटों पर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की फोटो छपती आई है। नोटबंदी के बाद जो नए नोट आए उनमें भी महात्मा गांधी की फोटो को ही जगह दी गई है।

 

फोटो हटाने को लेकर चर्चा

जब इतने साल से महात्मा गांधी की फोटो छपती आ रही है तो अब इतने साल बाद भारतीय नकदी पर महात्मा गाँधी (Mahatma Gandhi) की फोटो हटाने की चर्चा सामने आ रही है। नोट से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो हटने को लेकर आए दिन खबरें भी दिखती हैं। अब सवाल आता है कि इन खबरों में कितनी सच्चाई है। महात्मा गाँधी (Mahatma Gandhi) की फोटो क्या अब नोटों से गायब हो जाएगी। इसको लेकर आरबीआई का (reserve bank of india) जवाब सामने आया है। आइए जानते हैं।

 

 

आरबीआई ने दिया जवाब

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से नोटों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर हटाने के मामले में जवाब आ गया है। ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं, इनपर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से सफाई आई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने बताया कि  इस तरह के किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं हो रहा है। ऐसा कोई प्रस्ताव ही नहीं है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा था कि रविन्द्र नाथ टैगोर और अब्दुल कलाम के फोटो वाले नोट जल्द जारी हो सकते हैं। 

 

 

 

दूसरे चित्र वाले फोटो पर स्थिति की साफ

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि बैंक नोट पर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर बदलने जैसा कोई भी प्रस्ताव नहीं है। सोशल मीडिया पर चल रही खबरों का केंद्रीय बैंक ने खंडन करते हुए स्थिति स्पष्ट कर दी है। आरबीआई के अनुसार बैंक नोटों (bank news) में पुरानी फोटो को बदल कर उसकी जगह अन्य लोगों के चित्रवाले नोट और मुद्रा लाने जैसा कोई विचार नहीं किया जा रहा है।

 
क्यों आया नोट से फोटो हटाने का सवाल 

एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया कि आरबीआई (Reserve Bank of India) रविन्द्र नाथ टैगोर और एपीजे अब्दुल कलाम की तस्वीर वाली नोट जारी करने पर विचार कर रहा है। रिपोर्ट अनुसार वित्त मंत्रालय के अधीन सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SPMCIL) की ओर से महात्मा गांधी, एपीजे अब्दुल कलाम और रविन्द्र नाथ टैगोर के वॉटरमार्क वाले दो सेटों को आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर दिलीप साहनी के पास भेजा है।

प्रोफेसर साहनी को दोनों सेट से चयन करने के लिए कहा गया है। इसको आरबीआई बाद में सरकार के समक्ष पेश करेगी। अब अगर ऐसा किया गय है तो भी इसमें महात्मा गांधी का फोटो हटाने जैसी कोई बात नहीं दिखी है। 

अमेरिका और जापान में छपते हैं एक से अधिक व्यक्तियों की फोटो

फिलहाल आरबीआई की ओर से किसी भी फोटो को हटाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। हालांकि हो सकता है कि भविष्य में आरबीआई अमेरिका और जापान की तर्ज पर एक से ज्यादा व्यक्तियों की नोटों की छपाई का फैसला ले ले। भविष्य में इस प्रकार के किसी फैसले से इनकार नहीं किया जा सकता कि दो तीन महापुरुषों के अलग अलग फोटो वाले नोट मार्केट में आ जाए। जैसे, अमेरिका के डॉलर पर जार्ज से वाशिंगटन अब्राहम लिंकन तक की तस्वीरें छपती हैं। जापान के येन पर भी इसी प्रकार से कई तस्वीरें छपती हैं। 

डिजिटल रुपेय से गायब हुई महात्मा गांधी की तस्वीर

हालांकि, कुछ समय पहले ही आरबीआई (RBI) की ओर से देश का डिजिटल रुपये (Digital rupay) बाजार में उतारा गया था। इस करेंसी का इस्तेमाल केवल ऑनलाइन किया जा सकेगा। इस करैंसी में हमें सिर्फ सॉफ्ट फॉर्मेट मिलेगा। इसमें महात्मा गाँधी (Mahatma Gandhi) की फोटो गायब है। 

 
नोटों पर कब आई महात्मा गांधी की फोटो

1969 में पहली बार रुपये पर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की फोटो छापी गई। इस साल महात्मा गांधी की 100वीं जयंती थी और इस दौरान नोटों की खास सीरीज जारी की गई। इस दौरान नए नोटों पर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi photo on note) की सेवाग्राम आश्रम की एक फोटो प्रिंट की गई थी। इसके बाद साल 1987 में दूसरी बार 500 रुपये के नोट पर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर को छापा गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *