Himachali Khabar
हरियाणा के सिरसा में श्री खाटू श्याम पैदल यात्रा संघ के 20 के करीब सदस्यों का एक जत्था खाटू धाम यात्रा के लिए वीरवार को नोहरिया बाजार स्तिथ प्राचीन श्री श्याम मंदिर से रवाना हुआ है। इस बारे में जानकारी देते हुए संघ के प्रधान अमित बंसल उर्फ अप्पू ने बताया संघ द्वारा कि हर साल की तरह यह यात्रा निकाली जाती है। जिसका प्रमुख उद्देश्य है कि लोगों में श्याम प्रेम को जागृत करना हैं।
श्री खाटू श्याम पैदल यात्रा संघ के प्रधान अप्पू बंसल ने बताया यात्रा से पहले मंदिर परिसर में श्याम भक्तों द्वारा श्याम चालीसा, हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जाता हैं। यह जत्था खाटू धाम के लिए रवाना हुआ है इस मौके पर राजेश बंसल, कपिल ब्रासरी, अनिल सोलंकी,योगेश शर्मा, मनोज,मोहित, विपुल,अमित,रितून, कमल,अनीश, रिखिल, दिनेश, हरिओम, नितिन,मुकेश, ईशु, मनीत, अभिमन्यु आदि श्याम भक्त खाटु धाम के लिए रवाना हुए हैं।