एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन बार तलाखा दे कर अपनी ही साली से जीजा ने किया निकहा..

एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन बार तलाखा दे कर अपनी ही साली से जीजा ने किया निकहा..रायपुर: छत्तीसगढ़ के धमतरी से हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है. जहां एक शादीशुदा महिला ने अपने पति के खिलाफ तीन शादी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है. महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि पति ने 20 साल की शादी तोड़कर तीन दिनो में तीन बार उसे तलाक दिया है। फिर उसी की बहन यानि साली को भगा कर ले गया और अब दोनों शादी के बाद घर लौटे है. वहीं महिला ने जब परेशान होकर इसका विरोध किया तो उसे ही घर से बाहर निकाल दिया गया.

4 सालो से चल रहा अफेयर

मामला कुरूद इलाके का है। ये केस आरिफा खातून नाम की महिला ने अपने पति अशरफ अली के माता पिता यानि महिला के सास-ससुर के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई है। केस दर्ज कराते हुए महिला ने कहा शादी को 20 साल हो गए, लेकिन मेरे पति ने इस तीन तारीख 6 फरवरी, 15 फरवरी और 16फरवरी तीन बार तलाक दे कर अपनी ही साली को भागा कर निकाह कर लिया। साथ ही महिला ने बताया कि उन दोनों का अफेयर 3 -4 सालो से चल रहा था। वहीं जब मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की तो उल्टा वे मुझे ही पीटने लगे और बहन को भगा कर शादी कर ली.

नहीं निकल पाया समस्या का समाधान

पीड़िता ने बताया कि इनके विवाद को सुलझाने के लिए सामाजिक बैठकें भी हुईं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. पीड़िता ने समाज में बैठक बुलाकर न्याय की मांग की और बताया कि उसके पति ने उसे बिना किसी वजह के तीन बार तलाक दे कर छोड़ा है, साथ ही बताया कि अशरफ अली ने उसे जान से मरने की धमकी भी दी है। इसी बीच पीड़िता की बहन आइशा खातून पर बड़ी बहन आरिफा खातून पर जान से मरने का केस दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. देखना ये होगा कि अब ये मामला कब तक सुलझता है.

ये भी पढ़ें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *