नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों को विधानसभा परिसर में प्रवेश से रोक दिया गया है। बता दें सत्र के दूसरे दिन ही 21 विधायकों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था। वहीं अब पूर्व सीएम आतिशी समेत आम आदमी पार्टी के विधायकों की विधानसभा परिसर में एंट्री पर रोक लगा दी गई है। इस फैसले को लेकर नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भाजपा पर तानाशाही का आरोप लगाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि ‘जय भीम’ का नारा लगाने पर विधायकों को निलंबित कर अब उन्हें विधानसभा में घुसने भी नहीं दिया जा रहा, जो लोकतंत्र के खिलाफ है।
देश के इतिहास में पहली बार है जब चुने हुए विधायकों को विधानसभा परिसर में अंदर जाने से रोका जा रहा है। अभी तक पुलिस ने हमें कोई आदेश नहीं दिखाया। ये भाजपा की तानाशाही है।
हमने “जय भीम” के नारे लगाए तो हमें विधान सभा परिसर से ही बाहर कर दिया। भाजपा बाबा साहेब अंबेडकर से नफ़रत…
— Atishi (@AtishiAAP) February 27, 2025
ये भी पढ़ें: