पुणे: दीदी कहकर पहले की मीठी-मीठी बातें, फिर रास्ता बताने के बहाने 26 साल की युवती संग किया दुष्कर्म, आरोपी फरार..

पुणे: दीदी कहकर पहले की मीठी-मीठी बातें, फिर रास्ता बताने के बहाने 26 साल की युवती संग किया दुष्कर्म, आरोपी फरार..मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे शहर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बस स्टैंड पर खड़ी एक स्टेट ट्रांसपोर्ट बस में 26 वर्षीय के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद से ही आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस ने 8 टीमें गठित की हैं। जानकरी के अनुसार, आरोपी की पहचान दत्ता गाडे के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ चोरी और चेन स्नैचिंग के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। लेकिन कैसी हुई ये घटना और क्या है पूरा मामला आइए जानते है.

मीठी-मीठी से बहलाया

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता पुणे में काम करती है और करीब शाम के साढ़े पांच और साढ़े 6 के दौरान वे अपने गांव फलटण जाने के लिए बस स्टैंड पर पहुंची थी। इसी दौरान दत्ता गाडे नाम के व्यक्ति ने दीदी कहकर युवती से बातचीत शुरू की, जिसके बाद उससे पूछा आपको कहा जाना है. देखते ही देखते युवती आरोपी की बातों में फंसती चली गई। इस दौरान आरोपी बस का सही स्थान बताने के बहाने उसे एक खड़ी बस तक ले गया। आरोपी ने भरोसा जीतते हुए कहा कि बस दूसरी जगह खड़ी है और उसे वहीं से मिलेगी।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात

सीसीटीवी फुटेज में आरोपी और पीड़िता को बातचीत करते हुए देखा गया है। आरोपी उसे लेकर बस तक गया और अंदर अंधेरा होने का बहाना बनाकर बस में चढ़ने को कहा। जैसे ही युवती अंदर गई, आरोपी भी पीछे-पीछे दाखिल हुआ और दरवाजा बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं घटना के बाद आरोपी बस से फरार हो गया और पीड़िता भी किसी अन्य बस से अपने घर जाने लगी। इस दौरान उसने अपने दोस्त को आपबीती बताई, जिसने उसे तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी। इसके बाद युवती ने स्वारगेट पुलिस स्टेशन पहुंचकर मामला दर्ज कराया।

आरोपी की तलाश जारी

डीसीपी स्मार्थना पाटील ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। मामले में आरोपी के भाई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस इस वारदात को लेकर सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके.

ये भी पढ़ें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *