गांव रंधावा व डिंग मोचीवाली के अंदर गौसेवा में सहयोग के लिए समाजसेवी ललित जैन को किया सम्मानित
हरियाणा के सिरसा में श्री वासुदेव कृष्ण गौशाला डिंग-मोचीवाली में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा तथा गांव रंधावा में आयोजित सप्तदिवसीय श्री मद्भागवत कथा में समाजसेवी ललित जैन को आमंत्रित कर सहयोग देने के लिए सम्मानित किया गया। गांव डिंग-मोचीवाली में कथावाचक श्री श्री 1008 अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी दिनेशानंद महाराज, जबकि गांव रंधावा में कथावाचक स्वामी कृपाचार्य महाराज ने उन्हें स्मृति चिन्ह वे श्रीफल देकर सम्मानित किया और गौसेवा में सदैव इसी प्रकार सहयोग के लिए आशीर्वाद दिया।
इसके अलावा शहर के मुलतानी कॉलोनी में चल रही कथा में भी ललित जैन को आमंत्रित कर स मानित किया गया। ललित जैन ने कहा कि उनके पिता स्व. एडवोकेट अभिनंदन जैन ने समाजसेवा के इस कारवां को शुरू किया था, जोकि निरंतर जारी है। उन्होंने बताया कि गांव डिंग-मोचीवाली गौशाला में 2.50 लाख रुपए की सहयोग राशि, गांव रंधावा गौशाला में 2 लाख रुपए और मुल्तानी कॉलोनी मंदिर में 1.51 लाख रुपए की राशि सहयोग स्वरूप दी गई।
उन्होंने बताया कि मेरे स्व. पिता अभिनंदन जैन का सपना था कि उनके द्वार आने वाला कोई भी व्यक्ति खाली न जाए। पूर्वजों की पावन प्रेरणा पर ही वे फूल चढ़ाने का काम कर रहे हैं और जब तक सांस है, सेवा का यह कारवां अनवरत जारी रहेगा।