सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 12% की हुई बढ़ोतरी, होली के पहले कर्मचारियों को सरकार ने दी खुशखबरी

DA Hike News: जुलाई 2024 से 3 फरवरी मंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे करीब 7 लाख सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी मिल गई है और महाराष्ट्र सरकार के माध्यम से 12 फीसदी महंगाई भत्ते में बढोत्तरी किया गया है। जिससे 17 लाख सरकारी कर्मचारियों का यहां पर फायदा होने जा रहा है। आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाता है कि कर्मचारियों ने सोमवार को बजट सत्र के दौरान 6 मार्च को विरोध प्रदर्शन किए जाने का ऐलान किया था।

महाराष्ट्र सरकार के माध्यम से आदेश जारी करते हुए अपने सभी सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में 12 फ़ीसदी की वृद्धि किए जाने का ऐलान किया है। यह वृद्धि पांचवें वेतन आयोग के परिवर्तित वेतनमान के तहत होने वाला है। यह वृद्धि 1 जुलाई 2024 यहां पर प्रभावी होगा। सरकारी प्रस्ताव के आधार पर 443 से संशोधित DA 455 फ़ीसदी का भुगतान फरवरी 2025 के वेतन के साथ नगद में किया जाएगा पूरी जानकारी इस सम्बन्ध में बताइ गयी है।

DA Hike Latest News Today

1 जुलाई 2024 से लेकर 31 जनवरी 2025 तक का जो बकाया सम्मिलित है। राज्य के वित्त विभाग के एक आधिकारिक माध्यम से बताया गया कि महंगाई भत्ते से करीब 17 लाख कर्मचारियों को इससे फायदा होने की पूरी उम्मीदें हैं। यह भी कहा गया है कि महंगाई भत्ता वितरण के संबंध में मौजूदा प्रावधान भविष्य में भी लागू रहेगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि संशोधित महंगाई भत्ते पर खर्च सरकारी कर्मचारियों के लिए संबंधित वेतन और भत्ता के तहत आमंत्रित प्रावधानों से यहां पर पूरा किया जाएगा।

कई कर्मचारी संगठनों के चेतावनी पत्रों के बाद राज्य सरकार के माध्यम से आगे का मंगलवार को कर्मचारियों के फरवरी के वेतन में 1200 करोड रुपए से अधिक का यहां पर बकाया भुगतान किए जाने का आदेश भी जारी कर दिया गया है। आदेश जारी होने के पहले जितने भी कर्मचारी हैं उस मुद्दे को सुलझाने की मांग किया। वित्त मंत्री अजित पवार और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने का समय भी यहां पर मांगा था। रविवार को नासिक में महाराष्ट्र राज्य सरकारी कर्मचारी परिषद के यहां पर बैठक हुई जिसमें सभी जिलों के पदाधिकारी के माध्यम से हिस्सा भी लिया गया इस बैठक में मंगाई भत्ते के लंबित मामले व बगैर भुगतान पर चर्चाएं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *