ये पल फिर कभी नहीं आएगा! महाकुंभ का आखिरी Video देखकर रो पड़े लोग, अंतिम प्रणाम करके योगी भी हुए भावुक..

ये पल फिर कभी नहीं आएगा! महाकुंभ का आखिरी Video देखकर रो पड़े लोग, अंतिम प्रणाम करके योगी भी हुए भावुक..प्रयागराज। महाशिवरात्रि के स्नान के साथ ही 45 दिनों तक चले महाकुंभ का समापन हो गया है। 13 जनवरी को शाही स्नान से शुरू हुए आस्था के इस संगम में 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। यह मेला दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन बन गया। इस बार का महाकुंभ कई मायनों में खास था। 144 साल बाद बने अद्भुत संयोग में पवित्र डुबकी लगाने के लिए क्या अमीर क्या गरीब सब उत्साहित थे। सोशल मीडिया पर महाकुंभ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग भावुक हो रहे हैं।

भावुक लोग

वायरल हो रहा वीडियो उस समय का है जब महाकुंभ का समापन हो रहा था। लोग नाव पर सवार थे। लेजर शो और पटाखों से प्रयागराज का आसमान जगमग कर रहा था। लोग इस दृश्य को देखकर भावुक हो रहे हैं। यूजर्स वीडियो देखकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा है कि शायद अपने जीवन में ऐसा पल हम कभी देख नहीं पाए। बता दें कि तिम दिन महाकुंभ मेला क्षेत्र में एयर शो का आयोजन किया गया था। भारतीय वायु सेना ने करतब दिखाया। ऐतिहासिक पलों को देखकर सब सीएम योगी का भी धन्यवाद कर रहे हैं। सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सबको बधाई दी। सीएम भी भावुक दिखे। वो बार-बार इस सफल आयोजन के लिए सबको धन्यवाद कर रहे थे।

योगी का अनुमान भी रहा फेल

इस महाकुंभ में अमेरिका की आबादी से दोगुने लोग पहुंचे। भारत और चीन की जनसंख्या के बाद सबसे ज्यादा आबादी प्रयागराज की बन गई। योगी सरकार ने अनुमान लगाया था कि 45 करोड़ लोग पहुंचेंगे लेकिन सारे अनुमान फेल हो गए। हर रोज तकरीबन डेढ़ करोड़ लोगों ने स्नान किया। 30 करोड़ लोग ट्रेन से पहुंचे। 300 किमी तक का दुनिया का सबसे लंबा जाम भी लगा जो लगभग 72 घंटे तक लगा रहा। 73 देशों के डेलीगेट्स और 50 लाख विदेशी नागरिक पहुंचे। सभी सनातन की रंग में रंगे दिखें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *