

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पश्चिमी देशों के बीच की रार बढ़ती जा रही है। इस बीच हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप यूरोपीय देशों को बड़ी धमकी देते हुए नजर आएं। बुधवार को शपथ लेने के बाद अपनी पहली बैठक के दौरान ट्रंप अपने चिर-परिचित अंदाज में दिखे। ट्रंप ने इस दौरान कहा है कि वह यूरोपीय संघ से आयात होने वाले उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे। यहीं नहीं ट्रंप ने यह दावा भी किया है कि इस ब्लॉक का गठन अमेरिका को बर्बाद करने के लिए किया गया था। ट्रंप ने कहा है कि टैरिफ पर फैसला हो गया है और इसकी घोषणा बहुत जल्द की जाएगी।
बता दें कि यूरोपीय संघ मौजूदा समय में अमेरिकी वाहनों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाता है। वहीं कुछ वाहनों पर इसमें शामिल देश 25 प्रतिशत टैरिफ भी लगाते हैं। ट्रंप ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “यूरोपीय देशों पर 25 प्रतिशत टैरिफ होगा और यह कारों और अन्य सभी चीजों पर लागू होगा।” ट्रंप ने आगे कहा, “देखिए ईमानदारी से कहें तो यूरोपीय संघ का गठन संयुक्त राज्य अमेरिका को परेशान करने के लिए किया गया था। यही इसका उद्देश्य है और उन्होंने इसे अच्छे से किया है। लेकिन अब मैं राष्ट्रपति हूं।”
डोनाल्ड ट्रंप के इन आरोपों को यूरोपीय संघ ने सिरे से नकार दिया है। यूरोपीय संघ के एक प्रवक्ता ने कहा है कि संघ दुनिया का सबसे बड़ा एकल बाजार क्षेत्र है और यह अमेरिका के लिए एक वरदान रहा है। वहीं अमेरिका में फ्रांस के पूर्व राजदूत गेरार्ड अराउड ने कहा है कि ट्रंप पश्चिमी देशों से नफरत करते हैं। उन्होंने कहा, “ट्रंप ईयू से नफरत करते हैं। उन्हें खुद नहीं पता कि यह क्या है, लेकिन वे इससे नफरत करते हैं।”