Himachali Khabar (DA Arrears) : कर्मचारियों को सरकार ने होली का बड़ा तोहफा दिया है। कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी के साथ बकाया डीए एरियर भी मिलेगा। सात महीने का बकाया डीए एरियर (DA Arrears) कर्मचारियों को दिया जाएगा।
इसको लेकर सरकार ने एलान भी कर दिया है। लाखों कर्मचारियों के लिए यह बहुत राहत देने वाली खबर है। कर्मचारियों को महंगाई के दौर में कुछ हद तक यह पैसा मिलने से महंगाई से राहत मिलेगी।
लाखों सरकारी कर्मचारियों को राहत
महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी के साथ डीए एरियर देने से कर्मचारियों को काफी लाभ होगा। बजट में इसका प्रावधान किया गया है। बढ़ौतरी और एरियर (DA Arrears) पर आने वाला खर्च सरकार के बजटीय प्रावधानों के तहत पूरा किया जाएगा। सरकारी कर्मचारियों के लिए वेतन और भत्तों की मद में यह राशि पहले से तय की गई है। जिला परिषद और अनुदान प्राप्त संस्थानों के कर्मचारियों के लिए भी डीए बढ़ौतरी लागू होगी। महंगाई के दौर में लाखों कर्मचारियों को इस फैसले से लाभ होगा।
डीए में भी की गई बढ़ौतरी
महाराष्ट्र सरकार की ओर से अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike) में 12 प्रतिशत की बढ़ौतरी की गई है। डीए में बढ़ौतरी 1 जुलाई 2024 से प्रभावी मानी जाएगी। कर्मचारियों को सात महीने का डीए एरियर मिलेगा।
455 हो गया महंगाई भत्ता
कर्मचारियों को अब तक महंगाई भत्ते के रुप में 443 प्रतिशत रुपये बेसिक सैलरी पर मिल रहे थे। वहीं, इसे बढ़ाकर 455 प्रतिशत कर दिया गया है। फरवरी 2025 के वेतन के साथ बढ़ा हुआ पैसा कैश में मिलेगा। 1 जुलाई 2024 से 31 जनवरी 2025 तक का बकाया भी दिया जाएगा। इससे कर्मचारियों को काफी लाभ होगा। इस फैसले से करीब 17 लाख सरकारी कर्मचारियों को सीधा फायदा मिलेगा।
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए भी जल्द होगा एलान
केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 53 प्रतिशत डीए मिल रहा है। केंद्र सरकार की ओर से हर छह माह में डीए कैलकुलेशन ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (All India Consumer Price Index) के आधार पर किया जाता है। आम तौर पर महंगाई भत्ता होली और दिवाली से पहले किया जाता है।
ऐसे में अब संभावना है कि होली से पहले इसका एलान हो सकता है वहीं, इसको जनवरी से प्रभावी मानकर मार्च की सैलरी में दो माह के एरियर के साथ मिल सकता है। महंगाई भत्ते में (DA Hike) फिलहाल तीन प्रतिशत की बढ़ौतरी की संभावना है।
तीन प्रतिशत डीए बढ़ने से सैलरी में बंपर बढ़ौतरी
7वां वेतन आयोग के तहत कर्मचारी की न्यूनतम बेसिक सैलरी (DA Hike Basic Salary) 18000 रुपये है। वहीं फिलहला 53 प्रतिशत डीए के हिसाब से 9,540 रुपये ज्यादा मिल रहे हैं। वहीं, अगर डीए 56 प्रतिशत होता है। 10080 रुपये अधिक मिलेंगे तो यानी सैलरी (Salary DA Hike) में 540 रुपये की मंथली और 6480 वार्षिक बढ़ौतरी होगी।