आगरा में बाइक सवार को 5 किमी तक घसीटा, हाथ-पैर हो गए अलग, जीजा-साले समेत 3 की मौत..

आगरा में बाइक सवार को 5 किमी तक घसीटा, हाथ-पैर हो गए अलग, जीजा-साले समेत 3 की मौत..आगरा में बाइक सवार को 5 किमी तक घसीटा, हाथ-पैर हो गए अलग, जीजा-साले समेत 3 की मौत..

आगरा: फिरोजाबाद से अपनी बहन की लगुन लेकर आए एक युवक उसके जीजा और दोस्त को डंपर चालक ने बेरहमी से कुचल कर मार डाला। डंपर चालक बाइक समेत उसे 5 किमी तक घसीटकर ले गया। जिससे उसके हाथ पैर अलग हो गए। राहगीरों ने डंपर को रोकने की कोशिश की लेकिन उसने अपनी स्पीड तेज कर दी। इस वजह से बाइक सवार को वह आगे तक घसीट ले गया। तीनों युवकों की मौत से शादी वाले घर में कोहराम मच गया है। ये सडक़ हादसा गुरुवार रात 10 बजे के करीब थाना बसई अरेला के गांव अरनोटा के पास हुआ था।

फिरोजाबाद के गांव तिवाही की घड़ी निवासी शिवकुमार अपनी बहन की लगुन लेकर आगरा के भदरौली आ रहे थे। उनकी बाइक पर जीजा माखन सिहं निवासी भोगपुरा, निबोहरा और गांव के दोस्त किताब सिंह सवार थे। तभी थाना बसई अरेला के अरनोटा के पास एक डंपर ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। डंपर चालक ने सामने से बाइक में टक्कर मारी थी। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक टकराने के बाद भी डंपर चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। उसे और तेज भगाता हुआ ले गया। जिससे बाइक और शिवकुमार डंपर में ही फंसे रह गए।

बाइक से निकल रही थी चिंगारी
सडक़ हादसा इतना भीषण था कि तीनों युवकों शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। शिवकुमार के साथ बाइक पर सवार किताब सिंह और माखन सडक़ पर कुचल दिए गए। डंपर में फंसा शिवकुमार बाइक के साथ घिसतता हुआ चला गया। बेरहम डंपर चालक उसे करीब 5 किमी तक अपने डंपर में भी फंसा ले गया। डंपर के आगे बाइक फंस गई थी। जिससे चिंगारी निकल रही थी। लोगों ने उसे रोकने के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन चालक तेजी आगरा मार्ग की ओर गाड़ी भगाता हुआ ले गया।

डंपर चालक को पुलिस ने पकड़ा
सडक़ हादसे की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने वायरलेस सेट से आगरा फिरोजाबाद तक अलर्ट कर दिया। फतेहाबाद पर पुलिस ने बैरियर भी लगवा दिए थे। गांव खंडेर के पास स्पीड ब्रेकर से बाइक टकरा गई। जिससे शिवकुमार डंपर से अलग हुए। चालक की स्पीड भी कम हो गई थी। लोगों ने अपने वाहन आगे लगाकर डंपर चालक को पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने डंपर चालक की पिटाई लगाई। मगर पुलिस ने उसे लोगों ने छुड़ाकर अरेस्ट कर लिया है। इधर सडक़ हादसे से शादी वाले घर में कोहराम मच गया है। लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *