जया प्रदा पर टूटा दुखों का पहाड! लिखा दिल तोड़ने वाला पोस्ट-नहीं रहा……

A mountain of sorrow fell on Jaya Prada! She wrote a heart breaking post- she is no more...A mountain of sorrow fell on Jaya Prada! She wrote a heart breaking post- she is no more...

Jaya Prada Brother Died: एक्टर और राज्य सभा की पूर्व मेंबर जया प्रदा (Jaya Prada) से जुड़ी बुरी खबर है. जया के बड़े भाई का निधन हो गया है. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी. बड़े भाई की मौत से एक्ट्रेस बिखर गई हैं जिसका दर्द सोशल मीडिया पर छलका.एक्ट्रेस ने भाई के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा. जिसके बाद से फैंस उनके भाई को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

नहीं रहे जया के भाई
62 साल की जया प्रदा ने भाई डेथ की न्यूज सोशल मीडिया पर दी.फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ‘बड़े दुख के साथ मैं आपको ये बता रही हूं कि मेरे बड़े भाई मिस्टर राजा बाबू अब नहीं रहे. हैदराबाद में उनका 3 बजकर 26 मिनट पर इंतकाल हो गया. अपनी दुआओं में उन्हें रखिएगा.’ आगे की जानकारी बाद में दूंगीं’.जया के इस पोस्ट के बाद फैंस सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के भाई को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे. साथ ही एक्ट्रेस को इस दुख की घड़ी में खुद को संभालने की हिम्मत दे रहे.

इस शो में आई थीं नजर

कुछ दिन पहले ही जया प्रदा ‘सारेगामापा’ में नजर आई थीं. जहां पर एक्ट्रेस ने बताया था कि ‘सरगम’ फिल्म का फेमस गाना ढपली वाले इस मूवी का पहले हिस्सा नहीं था. इस दौरान शो की कंटेस्टेंट बिदिशा ने एक्ट्रेस के हिट गाने ‘मुझे नौलक का मंगवा दे’ और ‘ढपली वाले ढपली बजा’ गाना गुनगुनाया था.इस गाने को सालों बाद सुनकर जया इतनी ज्यादा खुश हो गई थी कि फिल्म की शूटिंग के दौरान के समय में खो गईं. साथ ही उस दौरान के कई किस्से कहानियां शो में सुनाए. जया ने बिदिशा के मुंह से ये गाने सुनने के बाद कहा था- मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती. जिस तरह से तुमने ये गाना गाया है मुझे लता दीदी की याद आ गई. तुम बेहतरीन हो. मैं इतना जरूर कहना चाहती हूं कि ये गाना गाना आसान नहीं है.’

एक दिन में हुई थी इस गाने की शूटिंग

इस दौरान जया प्रदा ने बताया कि फिल्म के आखिरी दिन पर इस गाने को शूट किया गया. लोगों ने मिलकर डिसाइड किया कि इसे तुरंत शूट करेंगे और ये पूरा शूट एक दिन में खत्म किया गया. आपको बता दें, जया प्रदा ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. जिसमें ‘आज का अर्जुन’, ‘स्वर्ग से सुंदर’, ‘मां’, ‘वीरता’, ‘मवाली’ और ‘मैं तेरा दुश्मन’ शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *