अभी अभीः फिर आये भूकंप के तेज झटके, मच गया हाहाकार-जानें कहां हुआ कितना असर..

Just now: Strong tremors of earthquake again, chaos ensued - know where and how much impact it hadJust now: Strong tremors of earthquake again, chaos ensued - know where and how much impact it had

Earthquake 28 Feb 2025: बिहार की राजधानी पटना (earthquake patna) समेत कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसका केंद्र नेपाल था। दरअसल, आधी रात करीब 2:35 बजे नेपाल में रिक्टर स्केल पर 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोगों में दहशत फैल गई और वो अपने घरों से बाहर निकल आए।

बता दें कि नेपाल के बाद पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, आज सुबह 05.14 बजे पाकिस्तान में रिक्टर स्केल पर 4.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज़ किया गया है। वहीं, नेपाल में भी आज 02:36 बजे रिक्टर स्केल पर 5.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज़ किया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान-नेपाल और बिहार में महसूस किए गए भूकंप के झटकों से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई हैं। हालांकि, शुक्रवार को आए भूकंप के झटकों ने एशियाई देशों में सुबह के वक्त लोगों में डर पैदा कर दिया है। बता दें कि पाकिस्तान में आया भूकंप 4.5 तीव्रता का था और उसका केंद्र पाकिस्तान ही बताया जा रहा है।

वहीं, नेपाल में आज 2:36 बजे 5.5 तीव्रता का भूंकप आया था और उसका केंद्र बागमती था। नेपाल का बागमती प्रांत बिहार के मुजफ्फरनगर से 189 किलोमीटर उत्तर में पड़ता है। इसी वजह से, भूकंप के झटके बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में महसूस हुए है। हालांकि, भूकंप के कारण जान-माल का किसी प्रकार का नुकसान होने की कोई खबर नहीं मिली है।

भूकंप के कारण लोग अपने घरों से निकलकर खुले मैदान में चले गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोगों ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं, जो पटना के बताए जा रहे है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भूकंप के कारण इमारतें और छत के पंखे हिल रहे हैं। एक यूजर ने ऐसा दावा किया कि भूकंप के झटके “लगभग 35 सेकंड” तक महसूस किए गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *