Himachali Khabar
हरियाणा के सिरसा मेें चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीडीएलयू के कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई के दिशा निर्देशन में 27 व 28 फरवरी, 2025 को भौतिकी विभाग, चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की और से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हर साल 28 फरवरी को भारतीय भौतिक विज्ञानी सी.वी. रमन द्वारा 1928 में की गई रमन प्रभाव की खोज के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजेश कुमार बंसल ने शिरकत की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर राम मेहर दीक्षित ने की। कुलसचिव डॉ राजेश कुमार बंसल ने विज्ञान विषय के महत्व के बारे में विद्यार्थियों को बताया।
इससे पूर्व थापर यूनिवर्सिटी पटियाला के भौतिकी विभाग के प्रोफेसर मनोज कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को इंपैक्ट ऑफ न्यूक्लियर साइंस ऑन ह्यूमैनिटी विषय पर ऑनलाइन वक्तव्य दिया। इस अवसर पर विज्ञान से संबंधित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व डिबेट करवाई गई। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में 18 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों की 13 टीमों ने भाग लिया।
डॉ सुखविंदर दुहन, डॉ हरिकृष्ण कंबोज, डॉ ज्योति, डॉ सुरेश कुमार, डॉ आलोक सरण, डॉ प्रियंका, डॉ रजनी , डॉ अमरीक सिंह व डॉ सुरुचि ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में विजेता टीमों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर सुशील कुमार व प्रोफेसर रचना मौजूद थे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में आनंद शर्मा, संजय कुमार, सुरेश कुमार और पीएचडी स्कॉलर्स के साथ-साथ विद्यार्थियों का भी अहम योगदान रहा।