Retirement age : युवाओं को रोजगार देने के लिए रिटायरमेंट की उम्र घटाने के प्लान पर सरकार ने दिया जवाब

Retirement age : युवाओं को रोजगार देने के लिए रिटायरमेंट की उम्र घटाने के प्लान पर सरकार ने दिया जवाब

Himachali Khabar (Retirement Age Update) रिटायरमेंट किसी भी कर्मचारी की उम्र में एक खुशी का पल होता है। कर्मचारी की नौकरी में रिटायरमेंट (Retirement Age) की उम्र में कोई बदलाव कर दिया जाएगा तो कर्मचारी को फर्क जरूर पड़ेगा। अगर समय से पहले रिटायर कर दिया जाए तो और भी ज्यादा असर पड़ेगा।

 

कर्मचारी दिमाग में पहले ही प्लान लेकर चलता है कि इतने साल तक उनको नौकरी करनी है, अब उम्र में फिर अचानक से बदलाव होगा तो कर्मचारी को मेंटली परेशानी होने के साथ-साथ धन का नुकसान भी हो सकता है। युवाओं को रोजगार के लिए कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र घटाने के बारे में सरकार का जवाब आ गया है। 

 

 

 

युवाओं को रोजगार के लिए उम्र घटाने का उठा सवाल

किसी भी कर्मचारियों के लिए उसकी सेवानिवृत्ति की उम्र बहुत मायने रखती है। देश में बढ़ती जनसंख्या के साथ बेरोजगारी भी बढ़ रही है। ऐसे में सवाल आया कि क्या सरकार बेरोजगारी से निपटने के लिए युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया कराने के लिए रिटायरमेंट की उम्र (Retirement Age) को कम करने जा रही है। संसद में यह सवाल पहुंचा तो सरकार ने इसपर जवाब दिया है। 

संसद में पूछा यह सवाल

देश की संसद में बड़े बड़े फैसले होते हैं। देश को चलाने का में संसद का अहम रोल है। उसी संसद में पूछा गया कि क्या भारत सरकार सरकारी नौकरी में अधिकतम आयु सीमा को कम करने जा रही है? यानी की पूछा गया कि क्या सरकार सेवानिवृत्ति की आयु (Retirement Age update) कम करने जा रही है। इसपर संसद में जवाब आ गया है। 

तीस साल की सेवा के बाद होंगे रिटायर?

संसद में पूछा गया कि क्या सरकारी कर्मचारी समय से पहले रिटायर कर दिए जाएंगे? फिर सवाल आया कि क्या अधिकतम आयु सीमा के सेवाकाल को कम कर दिया जाएगा। साथ ही पूछा कि क्या सरकार कर्मचारियों के काम के आधार पर सेवानिवृत्ति (Retirement Age) करेगी। क्या तीस साल की सेवा के बाद कर्मचारियों को रिटायरक किया जाएगा।  

सरकार ने दिया ये जवाब

संसद में पूछे गए सवाल पर केंद्र सरकार की ओर से संसद में स्पष्ट जवाब आया कि न कहीं, चिंगारी जली है, न ही धुंआ उठा है। यह कर्मचारियों के मन में फालतु का डर बैठा हुआ है। जवाब दिया गया कि  सरकार उम्र घटाने जैसा कोई प्रस्ताव नहीं ला रही है। कहा कि ऐसे किसी प्रस्ताव पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। 

सांसद तेजस्वी सूर्या ने पूछा था सवाल

सरकार से सवाल भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने ही संसद में पूछा था। उन्होंने पूछा कि क्या साल 2000 के बाद पैदा हुए लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति (Retirement Age) की उम्र में बदलाव किया जाएग। उन्होंने पूछा कि क्या 30 साल की नौकरी या 60 साल की अधिकत उम्र, इनमें से जो भी पहले हो, इसपर विचार हो रहा है। इसपर सरकार ने साफ इंकार कर दिया है।  

सरकार लगा रही रोजगार मेले

संसद में सरकार ने जवाब दिया कि सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति (Retirement Age) की उम्र घटाकर युवाओं को नौकरी देने जैसा कोई प्लान नहीं है। इसके बजाय रोजगार मेले जैसी पहल के जरिये युवाओं को जॉब दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार ने ऐसी अटकलों को खारिज कर दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *