घूस ले रहे कोतवाल को थाने से घसीट ले गई योगी की पुलिस, वीडियो देख लोग बोले- वाह भाई वाह…..

घूस ले रहे कोतवाल को थाने से घसीट ले गई योगी की पुलिस, वीडियो देख लोग बोले- वाह भाई वाह…..मिर्जापुर/लखनऊ। यूपी के मिर्जापुर में एंटी करप्शन टीम ने एक पुलिस इंस्पेक्टर को 30 हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा लिया है। जब टीम पुलिस वाले को खींचकर ले जाने लगी तो फिर इंस्पेक्टर उनके सामने गिड़गिड़ाने लगा। इसके बाद धक्का देकर उसे जबरदस्ती गाड़ी में बिठा दिया। इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उस इंस्पेक्टर के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई है।

चील्ह थाने का है मामला

बताया जा रहा है कि ये मामला चील्ह पुलिस स्टेशन का है। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने पीड़ित से रेप की शिकायत दर्ज करने के लिए करीब 30 हजार रुपए की घूस मांगी थी। फिर पीड़ित की ओर से इसकी इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग से की गई। जिसके बाद इंस्पेक्टर को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

30 हजार में तय हुई थी बात

पीड़ित परिवार का दावा है कि इंस्पेक्टर की ओर से उससे करीब 50 हजार मांगे गए थे, फिर 30 हजार में दोनों की बात तय हुई। इसके बाद जब गुरुवार को शिकायतकर्ता थाना प्रभारी को घूस देने के लिए गया तो उसने एसएचओ को 30,000 रुपए घूस दिए, उसी वक्त ऑफिस में घुसकर एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।