खाटू श्याम जी मेला 2025 : खाटू श्याम मेला के यात्रियों एवं श्रद्धालुओं हेतु श्रीगंगानगर-मदार स्पेशल रेल शुरू

खाटू श्याम जी मेला 2025 : खाटू श्याम मेला के यात्रियों एवं श्रद्धालुओं हेतु श्रीगंगानगर-मदार स्पेशल रेल शुरू
Himachali Khabar

रेलवे विभाग द्वारा खाटू श्याम जी मेला 2025 के यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु श्रीगंगानगर-मदार (अजमेर) मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। 

इस बारे में उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या  04719, श्रीगंगानगर- मदार (अजमेर) मेला स्पेशल रेलसेवा श्रीगंगानगर से दिनांक 07.03.25 को 15.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.40 बजे मदार पहुॅचेगी। 
यह रेलसेवा मार्ग में सादुलशहर, हनुमानगढ, हनुमानगढ टाउन, टीबी, तलवाडा झील, ऐलनाबाद, खिनानिया, नोहर, गोगामेडी, तहसील भादरा, अनूपशहर, सिद्धमुख, सादुलपुर, लोहारू, सूरजगढ, चिडावा, झुंझुनू, डूडलोद मुकन्दगढ, नवलगढ, सीकर, पलसाना, रींगस, रेनवाल, फुलेरा एवं किशनगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 10 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 16  डिब्बे  होगे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *