दर्द और आंसुओं से भरा 6 मिनट 57 सेकेंड का वीडियो! मानव ने उजागर की पत्नी निकिता की हैरान करने वाली सच्चाई

Agra News: बेंगलुरु के अतुल सुभाष जैसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से सामने आया है. यहां भी TCS जैसी प्रतिष्ठित आईटी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत युवक ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. मृतक ने अपनी जान देने से पहले अपना वीडियो रिकॉर्ड किया है. वीडियो में उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवक की ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.  मृतक के पिता ने सुसराल पक्ष के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

दर्द और आंसुओं से भरा 6 मिनट 57 सेकेंड का वीडियो! मानव ने उजागर की पत्नी निकिता की हैरान करने वाली सच्चाई

क्या है पूरा मामला?

यह दुखद घटना आगरा के डिफेंस कॉलोनी इलाके की है. मानव शर्मा एक प्रतिष्ठित IT कंपनी में रिक्रूटमेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. 24 फरवरी 2025 को उन्होंने अपने घर में ही जान दे दी.  मरने से पहले मानव ने एक भावुक और दर्द भरा वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी के व्यवहार और चरित्र पर सवाल उठाए.  इस वीडियो में वे रोते हुए अपनी आपबीती बता रहे हैं और कहते हैं कि पत्नी के उत्पीड़न ने उन्हें इस कदम के लिए मजबूर किया.

वीडियो में मानव का दर्द

6 मिनट 57 सेकंड के इस वीडियो में मानव ने अपनी व्यथा को खुले शब्दों में बयां किया. वे कहते हैं, ‘मैंने पहले भी ऐसी कोशिश की थी लेकिन अब पत्नी से इतना परेशान हो गया हूं कि मेरे पास मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा.’ वीडियो में वे कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हैं और कहते हैं ‘पुरुषों को बचाने के लिए कोई कानून नहीं है. मर्द बहुत अकेले हो जाते हैं. उनके लिए कोई बात क्यों नहीं करता?” 

अपने आखिरी शब्दों में मानव परिवार से माफी मांगते हुए कहते हैं ‘पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी… मैं अब विदा ले रहा हूं.’ इसके बाद वे अपनी जान दे दी.

https://youtube.com/watch?v=U58eA2qXU5I%3Fsi%3DgjiCaQKEZUO_0f9o

पिता ने लगाए ये आरोप

मानव के पिता के अनुसार, उनके बेटे की शादी पिछले साल हुई थी. नौकरी के चलते मानव अपनी पत्नी को मुंबई ले गया था. लेकिन वहां पत्नी आए दिन उससे झगड़ा करती थी. पिता का दावा है कि बहू ने न सिर्फ मानव को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. बल्कि पूरे परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमकियां भी दीं.इसके अलावा पत्नी का किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अफेयर होने का भी आरोप लगाया गया है.

उन्होंने बताया कि फरवरी के अंत में मानव पत्नी के साथ मुंबई से आगरा लौटा था. लेकिन घर पहुंचते ही पत्नी मायके चली गई. पिता का कहना है कि ससुराल वालों ने मानव को धमकाया, जिसके चलते वह डिप्रेशन में चला गया और उसने यह कठोर कदम उठाया. 

पुलिस जांच शुरू

मानव के पिता ने थाना सदर में तहरीर देकर पत्नी और ससुराल पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मानव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. कई लोग इसे पुरुषों के साथ होने वाले उत्पीड़न का उदाहरण बता रहे हैं और इस मुद्दे पर कानूनी सुधार की मांग कर रहे हैं.

क्या था अतुल सुभाष केस?

बता दें कि बीते कुछ महीने पहले बेंगलुरु के 34 वर्षीय टेक प्रोफेशनल अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर 2024 को अपने अपार्टमेंट में जान दे दी थी. इस घटना ने तब तूल पकड़ा जब अतुल ने अपनी मौत से पहले एक 24 पेज का सुसाइड नोट और 90 मिनट का वीडियो छोड़ा, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी निकिता सिंहानिया और उनके ससुराल वालों पर मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न का आरोप लगाया.