सिरसा में दर्दनाक हादसा: चलती ट्रेन से नीचे गिरने से पांच वर्षीय बच्ची की मौत


Himachali Khabar

हरियाणा की बड़ी खबरों में सिरसा जिले के कालांवाली से हैं। कालांवाली में रेलवे ट्रैक पर शनिवार दर्दनाक दुर्घटना हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक चलती ट्रेन से एक पांच वर्षीय बच्ची गिर गई। इससे बच्ची की मौत हो गई। मृतका की पहचान सृष्टि निवासी मधेपुरा बिहार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंची, इसके बाद बच्ची के शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम करवाने के लिए कालांवाली के सीएचसी में रखवाया।

मृतका लड़की के पिता अमित कुमार ने बताया कि वो मंडी आदमपुर में स्थित कॉटन फैक्टरी में दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करते हैं। एक महीने के लिए अपने स्वजनों को लेकर प्रदेश बिहार में गया हुआ था। शनिवार को सुबह बठिंडा से मंडी आदमपुर के लिए दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में जा रहे थे। ट्रेन के अंदर इस दौरान बच्चे आपस में खेल रहे थे और पूरा परिवार सोया हुआ था। इसके बाद जैसे ही ट्रेन कालांवाली के पास पहुंची तो पास बैठे यात्री ने बच्ची की चिल्लाने की आवाज सुनी। यात्री ने इस बारे में उन्हें बताया कि बच्ची चलती ट्रेन से नीचे गिर गई है। इसके बाद फिर यात्रियों ने 3 किलोमीटर आगे ट्रेन की चेन खींचकर ट्रेन को रुकवाया और बच्ची के पास पहुंचे। लेकिन गंभीर चोट लगने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई थी।

रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी भूप सिंह ने बताया कि ट्रेन से बच्ची नीचे गिर गई। इससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। परिवारजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *