बेंगलुरु/नई दिल्ली। कर्नाटक में इस वक्त सियासी हलचल बढ़ी हुई है। बीजेपी ने दावा किया है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्य के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार जल्द ही एकनाथ शिंदे के रास्ते पर चल सकते हैं। मालूम हो कि पिछले दिनों शिवकुमार ने कहा था कि वो जन्म से हिंदू हैं और मरते दम तक हिंदू रहेंगे।
शाह के साथ कार्यक्रम में हुए थे शामिल
बता दें कि कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार पिछले दिनों महाशिवरात्रि के अवसर पर तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित ईशा फाउंडेशन के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हिस्सा लिया था। महाशिवरात्रि के दो दिन बाद कर्नाटक में विपक्ष के नेता आर अशोक ने कहा है कि कांग्रेस के अंदर सत्ता को लेकर कलह चल रही है और जल्द ही एक बड़ा नेता एकनाथ शिंदे की भूमिका में आ सकता है।
शिवकुमार बीजेपी संग करेंगे गठबंधन?
बीजेपी नेता आर अशोक ने कहा कि उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार जल्द अपने समर्थक विधायकों के साथ मिलकर हमारे साथ गठबंधन करेंगे। जिसके बाद कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी। हालांकि अशोक ने यह भी कहा कि ये कांग्रेस के अंदर का मामला है। अब कांग्रेस वाले तय करें कि उन्हें डिप्टी सीएम पर कार्रवाई करना है या नहीं। गौरतलब है कि पिछले दिनों शिवकुमार प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंचे थे। जिसके बाद उनके बागी होने की अटकलें और ज्यादा तेज हो गईं।