Himachali Khabar : (DA Hike 2025) नए साल से ही केंद्रीय कर्मचारी डीए में बढ़ौतरी का इंतजार कर रहे हैं। अब सरकार की ओर से इस पर बड़ा अपडेट आ ही गया है। जल्द ही करीब 1 करोड़ कर्मचारियों व पेंशनर्स को डीए का लाभ मिलने जा रहा है। डीए में बढ़ौतरी से कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स की पेंशन (salary and pension hike) में तगड़ा इजाफा होगा। अब यह भी तय कर दिया गया है कि इस बार कितने प्रतिशत डीए बढ़ाया जाएगा। कर्मचारियों में इस बात को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।
इतने प्रतिशत बढ़ेगा डीए-
DA बढ़ने से कर्मचारियों (central govt employees) के वेतन में भी बढ़ौतरी देखने को मिलेगी। कर्मचारियों को उम्मीद है कि इस बार जनवरी 2025 के लिए DA में 3 से 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है। अगर 3 प्रतिशत डीए बढ़ता है तो कर्मचारियों के वेतन में 540 रुपये और जुड़ जाएंगे और अगर 4 प्रतिशत डीए (Dearness allowance) बढ़ता है तो 720 रुपये की बढ़ौतरी वेतन में होगी। यह बढ़ौतरी हर माह के वेतन के हिसाब से होगी।
इतनी बढ़ जाएगी कर्मचारियों की सैलरी-
इस समय न्यनूतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये (basic salary hike) पाने वाले कर्मचारी को 50 फीसदी DA मिलता है यानी 9,000 रुपये महंगाई भत्ता मिल रहा है। 3 फीसदी डीए बढ़ने पर महंगाई भत्ता 9,540 रुपये होगा और 4 फीसदी की बढ़ोतरी होने पर 9,720 रुपये महंगाई भत्ता मिलेगा। इस तरह से अन्य लाभों को मिलाकर कुल वेतन मिलाकर 30 हजार से भी ऊपर हो जाता है।
इस दिन होगी डीए को लेकर घोषणा-
इस बार 14 मार्च को होली है और इससे पहले मार्च में ही DA को लेकर सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है। यानी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को होली से पहले ही DA बढ़ौतरी (DA kab bdhega) की सौगात मिल सकती है, हालांकि इस बारे में सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है।
डीआर बढ़ने पर पेंशनर्स को मिलेगा लाभ –
महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत, दोनों को ही हर छह माह में संशोधित किया जाता है। सेवारत नियमित सरकारी कर्मचारियों को डीए व पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (Dearness Relief) में संशोधन किया जाता है। करीब 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स इससे लाभान्वित होते हैं।
2024 में इतना बढ़ा था डीए-
पिछले एक साल में ही डीए 7 प्रतिशत बढ़ा था। पहली छमाही यानी जनवरी से जून तक 4 प्रतिशत और दूसरी छमाही जुलाई से दिसंबर के लिए 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई थी। इस बार भी उम्मीद है कि 2025 में पहली छमाही के लिए 3 से 4 प्रतिशत डीए (DA hike 2024) बढ़ सकता है। फिलहाल कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार 53 प्रतिशत डीए मिल रहा है।
ऐसे तय होता है डीए-
जैसे ही अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (All India Consumer Price Index) के छह माह के आंकड़े आ जाते हैं तो 12 महीनों में औसत महंगाई को देखते हुए आगे का महंगाई भत्ता कितने प्रतिशत होगा, यह तय कर लिया जाता है। इसके लिए साल भर के औसत AICPI डेटा का विश्लेषण करते हुए DA और DR (DA and DR hike) तय कर लिया जाता है। जिससे कर्मचारियों व पेंशनर्स को फायदा होता है।
डीए हो सकता है मर्ज-
साल 2025 में अभी तक कोई डीए बढ़ौतरी (DA latest update) नहीं हुई है। पहले 1 जनवरी और इसके बाद 1 जुलाई की डीए बढ़ौतरी होनी है। ये दोनों बढ़ौतरी 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) से पहले होनी हैं। इसके बाद हो सकता है डीए को मर्ज कर दिया जाए, क्योंकि अगले साल 2026 में नया वेतन आयोग कभी भी लागू हो सकता है। इसे लेकर तमाम प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है।