मध्य प्रदेश में बनाया जाएगा इकोनॉमिक कॉरिडोर, 17 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण

MP News : बीते दिन इंदौर संभाग के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की गई थी। इंदौर में हुई बैठक में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय तुलसीराम सिलावट विधायक मालिनी गौड़ व मधु वर्मा कलेक्टर आशीष सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। डॉ. यादव ने जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावों को गति देने का आदेश दिया। अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुपम राजन ने बताया कि संभागीय स्तर पर छह बैठकें होंगी।

इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर से असंतुष्ट किसानों से बातचीत की गई है अधिकारी दीपक सिंह ने बताया। योजना का व्यापक प्लान बनाया जा रहा है। भूमि अधिग्रहण लैंड पुलिंग के माध्यम से होता है जो शासन स्तर पर विचाराधीन है। बताया गया कि यह परियोजना 17 गांवों में 1300 हेक्टेयर जमीन पर 2125 करोड़ रुपये में बनाई जाएगी।

इन पर भी हुई बात

  • इंदौर में गुरुकुलम का कार्य पीआइयू द्वारा किया जा रहा है।
  • शासन ने इंदौर संभाग के जनजातीय कार्य विभाग के 10 सीएम राइज स्कूलों तक पहुंच मार्गों को मंजूर किया है।
  • इंदौर के पूरे अर्बन क्षेत्र में 14 मार्ग क्षतिग्रस्त हैं जिनमें से 10 निर्माण के लिए मंजूर हैं। कॉलोनी निर्माण के दौरान भारी वाहनों के आने से पीएम सड़क योजना की सड़कें खराब हो गई हैं।
  • नेशनल हाईवे को भूमि देने के कुछ मामले वन विभाग की अस्वीकृति के कारण अभी भी लंबित हैं। परिवेश पोर्टल इस कार्य को पूरा करता है।
  • विधायक मधु वर्मा ने राऊ विधानसभा क्षेत्र के 32 गांवों सहित जिले के 511 गांवों में नर्मदा का पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है।
  • मुख्यमंत्री ने इंदौर-नेमावर और इंदौर-देपालपुर मार्गों को फोरलेन करने का आदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *