तिहाड़ में बड़े अरबपति के पास जाती थी लड़कियां.. केजरीवाल को थी पूरी जानकारी फिर भी रहे खामोश, बड़ा खुलासा

तिहाड़ जेल के पूर्व पीआरओ सुनील गुप्ता ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने सहारा इंडिया के संस्थापक सुब्रत रॉय को लेकर कहा है कि जब वो तिहाड़ में बंद थे उनसे मिलने के लिए एयर होस्टेस आती थीं

तिहाड़ में बड़े अरबपति के पास जाती थी लड़कियां.. केजरीवाल को थी पूरी जानकारी फिर भी रहे खामोश, बड़ा खुलासा

नई दिल्ली। तिहाड़ जेल के पूर्व पीआरओ सुनील गुप्ता ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने सहारा इंडिया के संस्थापक सुब्रत रॉय को लेकर कहा है कि जब वो तिहाड़ में बंद थे उनसे मिलने के लिए एयर होस्टेस आती थीं, जो घंटों वहां रहती थीं। सुनील गुप्ता ने ये भी कहा कि इन बातों की जानकारी अरविंद केजरीवाल को दी गई थी लेकिन फिर भी वो खामोश रहे।

घंटों रहती थीं एयर होस्टेस

तिहाड़ जेल के पूर्व पीआरओ सुनील गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिवंगत सुब्रत रॉय जो कि सहारा स्कैम में जेल में बंद थे, उन्हें विशेष सुविधाएँ मिलती थी। इतना ही नहीं उन्हें जेल के अंदर अवैध रूप से व्हिस्की की बोतलें दी जाती थी। उनसे मिलने के लिए सहारा एयरलाइंस की एयर होस्टेस आती थीं, जो घंटे उनके साथ वक़्त बिताती थी।

केजरीवाल ने की अनदेखी

गुप्ता ने इस दौरान यह भी कहा कि उन्होंने इस मामले में तत्कालीन DG (Prisons) से शिकायत भी थी। इसके बाद अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करके उन्हें पूरी बात बताई। केजरीवाल ने उन्हें कहा कि पूरी घटना का वीडियो बनाकर उन्हें मुहैया कराऊं लेकिन गुप्ता ने ऐसा करने से मना कर दिया। उन्होंने केजरीवाल से कहा कि वो खुद जेल में आकर देख ले। गुप्ता के मुताबिक इसके बाद भी केजरीवाल ने कोई एक्शन नहीं लिया और रिटायरमेंट के समय उन्हें ही फंसा दिया। बाद में कोर्ट केस में वो निर्दोष साबित हुए।