मानव की बहन ने सबके सामने खोल दिए निकिता के वो गहरे राज़, जो उसने शादी से पहले सिर्फ अपने पति को बताए थे

उत्तर प्रदेश के आगरा में मानव शर्मा के मौत का मामला हर दिन नई परतें खोल रहा है. इस बीच मानव की बहन अकांक्षा ने भी अपनी भाभी निकिता और भाई के रिश्ते का खुलासा किया है.

उत्तर प्रदेश के आगरा में मानव शर्मा के मौत का मामला हर दिन नई परतें खोल रहा है. इस बीच मानव की बहन अकांक्षा ने भी अपनी भाभी निकिता और भाई के रिश्ते का खुलासा किया है.अकांक्षा का कहना है कि निकिता ने शादी से पहले अपने पास्ट के बारे में मानव को कुछ बातें बताई थीं, लेकिन उसे पूरी सच्चाई नहीं बताई. लेकिन शादी के बाद जब मानव को निकिता के पास्ट की पूरी सच्चाई पता चली तो वह परेशान रहने लगा.

मानव की बहन ने सबके सामने खोल दिए निकिता के वो गहरे राज़, जो उसने शादी से पहले सिर्फ अपने पति को बताए थे

इस दौरान अकांक्षा ने निकिता की पास्ट लाइफ को लेकर कुछ ऐसी प्राइवेट बातें भी बताई हैं जिन्हें यहां डिस्कस नहीं किया जा सकता.

मानव की बहन अकांक्षा ने क्या बताया

अकांक्षा के मुताबिक, 23 फरवरी की रात 12:40 तक उनकी मानव से सामान्य बात हुई थी. काम के सिलसिले में कुछ दस्तावेज शेयर किए थे जिन्हें PPT में बदलने को कहा था. इसके बाद वे सो गईं. ढाई बजे निकिता का फोन आया कि मानव कुछ करने वाला है. अकांक्षा ने तुरंत मानव को फोन किया लेकिन उसने नहीं उठाया. मैसेज में मानव ने कहा, ‘मैं वीडियो देख रहा हूं और खाना खा रहा हूं.’ बातचीत में मानव सामान्य लगा और उसने कहा ‘निकिता ने तुझे बताया होगा, टेंशन मत ले मैं ठीक हूं.’ 

अकांक्षा ने आगे बताया कि जब मुझे लगा कि मानव नॉर्मल बिहेव कर रहा है तब मैंने निकिता को बोला की सबकुछ ठीक है. क्योंकि दोनों के बीच पहले भी ऐसे झगड़े हो चुके थे. अकांक्षा ने बताया कि जब मानव को पहली बार निकिता के अफेयर के बारे में पता चला तब वह बहुत शॉक्ड हुआ था. इस दौरान भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और मानव ने जान देने की कोशिश की थी.  

इसके बाद मेरे पेरेंट्स मुंबई गए उन दोनों को उन्होंने समझाया तब वो ठीक था. हालांकि जब दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा तो उन्होंने म्यूचुअल कंसेंट से डिवोर्स के बारे में बात की थी. इस बीच निकिता अचानक अपने पिता के घर जाने की जिद्द करने लगी. अकांक्षा ने ये भी बताया कि निकिता तलाक नहीं देना चाहती थी. ऐसे में वह मानव पर प्रेशर बनाने लगी. उसने मानव को कहा कि डिवोर्स लेना आसान नहीं होगा. ऐसे में वह कोर्ट कचहरी की कानूनी कार्यवाही से डर गया, जिसकी वजह से उसने ऐसा कदम उठाया है.