मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के से मंदिर में रचाई शादी, इस्लाम धर्म छोड़कर बनी सनातनी, दहाड़ सुन कट्टरपंथियों का मुंह हो गया बंद

Viral News: बरेली की दानिया नाज ने मजहब की दीवार तोड़कर हर्षित से शादी कर ली। पिता ने जब अपहरण का केस दर्ज कराया तो दानिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है।

Viral News: बरेली की दानिया नाज ने मजहब की दीवार तोड़कर हर्षित से शादी कर ली। पिता ने जब अपहरण का केस दर्ज कराया तो दानिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है। बेहद चर्चित और हाई प्रोफाइल दानिया की यह प्रेम कहानी सुर्खियों में है। दानिया ने मुस्लिम धर्म छोड़कर अपने हिंदू प्रेमी से शादी की है। इससे नाराज उसके पिता ने बेटी दानिया के ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर लगाने वाली बरेली की दानिया जन्म से मुस्लिम है। उसकी दोस्ती हर्षित यादव नाम के एक सहपाठी से हुई।

दानिया ने हर्षित से रचाई शादी

करीब एक सप्ताह पहले दानिया ने हर्षित यादव से मंदिर में शादी कर ली। यह बात जब दानिया के पिता को पता चली तो उन्होंने बरेली के प्रेम नगर थाने में हर्षित यादव, उसके पिता और आधा दर्जन अन्य लोगों के खिलाफ अपहरण समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया। केस दर्ज होने के बाद जब पुलिस ने मामले के आधार पर शिकंजा कसा तो दानिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बरेली के एसपी से मदद की गुहार लगाई है। दानिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपना वीडियो वायरल कर कहा है कि पुलिस हर्षित यादव और उसके परिजनों को बिल्कुल भी परेशान न करे। मैं बहुत खुश हूं। मैंने अपनी मर्जी से शादी की है।

दानिया ने पिता से की ये अपील

दानिया ने अपने पिता से अपील करते हुए कहा है, ‘पापा मैं बालिग हूं। मैंने अपनी मर्जी से शादी की है। मैं बहुत खुश हूं, इसलिए अपहरण का केस वापस ले लीजिए। पुलिस उसे और उसके ससुराल वालों को परेशान न करे।’ एक अन्य वीडियो में दानिया कह रही है, ‘मेरे परिवार और मुझ पर उंगली उठाने से पहले अपने परिवार को देख लीजिए। मेरे परिवार का कोई कसूर नहीं है। मेरे परिवार वालों को इसमें शामिल न करें। गलती मैंने की है, मेरे परिवार वालों ने नहीं। उन्होंने मुझे बहुत अच्छी परवरिश दी है। अगर मैं उनके साथ गलत करूं तो आप मुझे दोष दीजिए, परिवार वालों को नहीं।’

पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

अब पुलिस अधिकारियों की मानें तो पिता की तहरीर पर हर्षित यादव समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है। जल्द ही दानिया का कोर्ट में बयान दर्ज कराकर कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया, ‘दानिया के पिता ने 20 फरवरी को तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में कार्रवाई लंबित है। मजिस्ट्रेट के समक्ष दानिया का बयान दर्ज कराया जाएगा। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’