
Crime News: शख्स ने अपनी पत्नी को महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज लेकर आया था। उसने अपनी पत्नी को संगम तट घुमाया, फोटो क्लिक करवाईं, लेकिन फिर उसे एक होटल में ले जाकर मार डाला। उसकी हत्या करने के बाद वह मौके से फरार हो गया। उसने घर जाकर अपने परिजनों को बताया कि उसकी पत्नी कुंभ मेले में कहीं खो गई है।
Crime News: संगम नगरी प्रयागराज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने ऐसा काम किया कि पुलिस भी हैरान रह गई। यह शख्स दिल्ली का रहने वाला है। वह अपनी पत्नी को महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज लेकर आया था। उसने अपनी पत्नी को संगम तट घुमाया, फोटो क्लिक करवाईं, लेकिन फिर उसे एक होटल में ले जाकर मार डाला। उसकी हत्या करने के बाद वह मौके से फरार हो गया। उसने घर जाकर अपने परिजनों को बताया कि उसकी पत्नी कुंभ मेले में कहीं खो गई है।
बेटे को नहीं हुआ यकीन
हालांकि, बेटे को अपने पिता की थ्योरी पर यकीन नहीं हुआ। मां की तलाश करते हुए बेटा प्रयागराज आया और पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने मोर्चरी में रखे अज्ञात शव को दिखाया, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। मां का शव देखकर बेटा फूट-फूट कर रोने लगा। दरअसल, आरोपी पति का नाम अशोक वाल्मीकि है। अशोक दिल्ली में सफाई कर्मचारी है। पिछले दिनों वह अपनी पत्नी मीनाक्षी को महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज लेकर आया था। यहां उसने मीनाक्षी को संगम तट घुमाया, उसे स्नान कराया, फोटो/वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए ताकि किसी को शक न हो। फिर शाम को उसने झूंसी इलाके में 500 रुपये में एक लॉज बुक कराया। यहां उसने बाथरूम में मीनाक्षी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और लॉज से गायब हो गया।
इस वजह से नहीं हुई मृतका की पहचान
जानकारी के अनुसार, लॉज बुक कराते समय कोई आईडी प्रूफ न लिए जाने से मृतका की पहचान नहीं हो सकी। वहीं पुलिस पूरी शिद्दत से इस केस को सुलझाने में लगी हुई थी। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया था। साथ ही मृतका की पहचान के लिए सोशल मीडिया/मीडिया आदि पर उसकी फोटो प्रसारित की गई। लेकिन कोई पता नहीं चला। हालांकि सीसीटीवी से कुछ सुराग मिले थे। इसी बीच 21 फरवरी को अश्विनी नाम का युवक प्रयागराज के झूंसी पुलिस के पास पहुंचा और अपनी मां मीनाक्षी की फोटो दिखाते हुए कहा कि वह भीड़ में खो गई हैं, जो अभी तक नहीं मिली हैं, कृपया मदद करें।
फोटो देखकर पुलिस को हुआ शक
बता दें कि, फोटो देखकर पुलिस को शक हुआ। एक टीम अश्विनी को मोर्चरी ले गई। मोर्चरी में रखे शव की पहचान दिल्ली निवासी मीनाक्षी के रूप में हुई, जो अपने पति अशोक के साथ कुंभ स्नान के लिए आई थी। लेकिन अशोक ने उसकी हत्या कर दी और परिजनों को मीनाक्षी के लापता होने की झूठी कहानी सुना दी। ऐसे में पुलिस ने अश्विनी के जरिए अशोक को प्रयाग बुलाया, फिर हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में अशोक ने हत्या की पूरी कहानी बता दी।