वायरल वीडियो में दिखी गंदी सच्चाई! ढाबे पर नाले के पानी से आटा गूंथने के दावे की जांच में सामने आई ये हकीकत

वायरल वीडियो में दिखी गंदी सच्चाई! ढाबे पर नाले के पानी से आटा गूंथने के दावे की जांच में सामने आई ये हकीकत

Kanpur News: कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर एक ढाबे का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ढाबे पर आटा गूंथने वाला कर्मचारी, नाले के पानी से आटा गूंथ रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को लेकर गुस्से में हैं. पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेकर दारोगा की तरफ से एक केस दर्ज करवाया है. मगर फूड विभाग की जांच में अलग कहानी सामने आई है.

पहले जानिए पूरा मामला

कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सचेंडी में एक सागर ढाबा है. इस ढाबे पर किसी कुंभ यात्री ने एक वीडियो बनाकर वायरल किया है. वीडियो में ढाबे का एक कर्मचारी आटा गूंथ रहा है. वीडियो में आरोप लगाया गया है कि होटल कर्मचारी नाली के पानी से आटा गूंथ रहा है. इस दौरान वीडियो बनाने वाला शख्स कर्मचारी से बात भी करता है और कहता है कि तुम गंदे पानी से आटा गूंथ रहे हो. इस सवाल का कर्मचारी कुछ जवाब नहीं देता और वह वहां से चला जाता है. 

खाद्य विभाग की जांच में ये सामने आया

कानपुर के सचेंडी थाने की पुलिस ने दारोगा की तरफ से एक रिपोर्ट दर्ज कराई और मामले की जांच में जुट गई. खाद्य विभाग को भी सूचना दी गई. पुलिस और खाद्य विभाग की टीम मामले की जांच करने के लिए ढाबे पर गई. 

यह ढाबा राम  बहादुर का है. उनका कहना है महाकुंभ के समय काफी भीड़ थी. ऐसे में वह एक कर्मचारी को ढाबे पर काम करने के लिए मजदूर मंडी से लेकर आए थे. वह कर्मचारी बाल्टी के पानी से आटा गूंथ रहा था. जांच में सामने आया है कि वहां कोई नाला नहीं है. जिस स्थान पर वीडियो बनाई गई, वहां आस-पास नाला नहीं है. वह बाल्टी के पानी से आटा गूंथ रहा था.

खाद्य विभाग की तरफ से ये कहा गया

खाद्य विभाग के इंचार्ज संजय कुमार सिंह ने बताया, मौके पर कोई नाली-नाला नहीं दिखाई दिया. फिर भी वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. जल्द ही पूरी बात सामने आएगी.