

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में तीख नोकझोंक हुई. जेलेंस्की मिनिरल डील के लिए अमेरिका पहुंचे थे, लेकिन बातचीत बहस में बदल जाने के बाद डील भी साइन नहीं हुई और ट्रंप ने बातचीत रोक दी. ट्रंप ने जेलेंस्की पर अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया, जबकि यूक्रेनी राष्ट्रपति ने उन्हें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के तोड़े गए वादों के बारे में चेतावनी दी. तीखी बहस के बाद बताया जा रहा है कि जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से चले जाने के लिए कहा गया. जानें आखिर दोनों नेताओं के बीच क्यों छिड़ गई जुबानी जंग?
दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की और अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेन्स समेत अन्य कैबिनेट मंत्री मीडिया के सामने डील पर चर्चा करने से पहले आम बातचीत कर रहे थे. इस दौरान यूक्रेन में जंग समाप्त करने और उसकी रूपरेखा पर बातचीत चल रही थी. जेलेंस्की ने कहा कि पुतिन अक्सर अपनी बात से मुकर जाते हैं.
जुबानी जंग के बाद ब्रिटेन रवाना हुए जेलेंस्की, ट्रंप भी छुट्टी मनाने फ्लोरिडा पहुंचे
इस दौरान अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेन्स ने कहा, “क्या आप इस बात से असहमत हैं कि आपको अपनी सेना में लोगों को लाने में समस्याएं हुई हैं? और क्या आपको लगता है कि अमेरिका के ओवल ऑफिस में आकर उस प्रशासन पर हमला करना सम्मानजनक है जो आपके देश के विनाश को रोकने की कोशिश कर रहा है?”
जेडी वेन्स की इस बात पर जेलेंस्की ने अपने जवाब में कहा, “बहुत सारे सवाल हैं. चलिए शुरू से शुरू करते हैं. सबसे पहले, युद्ध के दौरान, हर किसी को समस्याएं होती हैं, यहां तक कि आपको भी, लेकिन आपके पास अच्छा ओशियन है और आप अभी महसूस नहीं कर रहे हैं, लेकिन आप भविष्य में इसे महसूस करेंगे. भगवान भला करे. आप यह नहीं जानते.” बस जेलेंस्की की इसी बात पर राष्ट्रपति ट्रंप भड़क गए.
जेलेंस्की की बातों से नाराज होकर ट्रंप क्या बोले?
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की की बात पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा, “हमें यह मत बताओ कि हम क्या महसूस करने जा रहे हैं. हम एक समस्या को हल करने की कोशिश कर रहे हैं.” ट्रंप ने कहा, “आप यह तय करने की स्थिति में नहीं हैं. इसे याद रखें. आप यह तय करने की स्थिति में नहीं हैं कि हम क्या महसूस करने जा रहे हैं. हम बहुत अच्छा महसूस करने जा रहे हैं. बहुत मजबूत महसूस करने जा रहे हैं.”
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “आप अभी बहुत अच्छी स्थिति में नहीं हैं. आपने खुद को बहुत बुरी स्थिति में रहने दिया है और युद्ध की शुरुआत में वह सही साबित हुआ. आप अच्छी स्थिति में नहीं हैं. आपके पास अभी मौका नहीं हैं. हमारे साथ, आप अभी से कार्ड रखना शुरू कर देते हैं, आपको पता ही नहीं चलता कि आप कार्ड खेल रहे हैं.”
ट्रंप ने आगे कहा, “आप लाखों लोगों की जिंदगी के साथ जुआ खेल रहे हैं. आप द्वितीय विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं. आप तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेल रहे हैं, और आप जो कर रहे हैं, वह देश के लिए बहुत अपमानजनक है, यह देश उससे कहीं ज्यादा है, जिसके बारे में बहुत से लोगों ने कहा कि उन्हें धन्यवाद कहना चाहिए था.”
डोनाल्ड ट्रंप यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, “आपका देश बड़ी मुसीबत में है. मैंने बहुत सारी बातें की हैं. आपका देश बड़ी मुसीबत में है. आप जीत नहीं रहे हैं. आप यह नहीं जीत रहे हैं. हमारे कारण आपके पास ठीक-ठाक बाहर आने का बहुत अच्छा मौका है.”
‘हम नहीं होते तो युद्ध दो सप्ताह में समाप्त हो जाता’
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्रंप की बात पर कहा, “हम युद्ध की शुरुआत से ही अपने देश में मजबूती से टिके हुए हैं. हम अकेले हैं और हम आभारी हैं.” ट्रंप ने इसके जवाब में कहा, “हमने आपको राष्ट्रपति (जो बाइडेन की तरफ इशारा) के जरिए 350 बिलियन डॉलर दिए. हमने आपको सैन्य उपकरण दिए और आपके लोग बहादुर हैं, लेकिन अगर आपके पास हमारे सैन्य उपकरण नहीं होते तो उन्हें हमारी सेना का इस्तेमाल करना पड़ता और यह युद्ध दो सप्ताह में खत्म हो जाता.”
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इसका भी जवाब दिया और कहा, “3 दिन में. मैंने पुतिन से 3 दिन में सुना था. यह 2 सप्ताह कैसे हुआ.” ट्रंप ने बातचीत खत्म करने की तरफ बढ़ते हुए कहा, “इस तरह से बिजनेस करना बहुत मुश्किल होगा.” उपराष्ट्रपति जेडी वेन्स ने कहा, “आपको असहमतियां स्वीकार करनी चाहिए, और अमेरिकी मीडिया के सामने तब लड़ने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, जब आपको पता हो कि आप गलत हैं.”
‘अच्छा है कि अमेरिकियों ने ये सबकुछ देखा’
President @realDonaldTrump is the Commander-in-Chief
— Elon Musk (@elonmusk) February 28, 2025
डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि यह अमेरिकियों के लिए अच्छा है. देखिए क्या हो रहा है. मुझे लगता है कि यह बहुत अहम है. इसलिए मैंने इस कहानी को इतनी अच्छी तरह से रखा.” उन्होंने जेलेंस्की को बोलते हुए कहा, “आपको आभारी होना चाहिए. आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है. आप वहां दफन हैं. आपके लोग मर रहे हैं. आपके पास सैनिकों की कमी हो रही है.”
ट्रंप ने कहा, “आप हमें बताते हैं, मैं युद्ध विराम नहीं चाहता. मैं युद्ध विराम नहीं चाहता. मैं जाना चाहता हूं और मैं यह देखना चाहता हूं. अगर आप अभी युद्ध विराम करवा सकते हैं तो मैं आपको बताता हूं कि आप इसे ले लें ताकि गोलियां चलना बंद हो जाएं और आपके लोग यह कहना बंद कर दें कि आप युद्ध विराम नहीं चाहते हैं, क्योंकि आपको युद्ध विराम मिल गया है.” जेलेंस्की ने कहा, “युद्ध विराम, हमारे लोगों से ज्यादा तेजी से. वे मुझे देखते हैं.” इस पर ट्रंप ने कहा, “ये समझदार आदमी नहीं है.”
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “वो मैं ही था जिसने आपको चादरें दीं और मैंने आपको भाले दिए. मैंने आपको उन सभी चीज़ों को हटाने के लिए भाले दिए. ओबामा ने आपको चादरें दीं. आपको ज़्यादा आभारी होना चाहिए क्योंकि मैं आपको बता दूं, आपके पास कार्ड नहीं हैं. हमारे साथ, आपके पास कार्ड हैं, लेकिन हमारे बिना, आपके पास कोई कार्ड (ऑप्शन) नहीं है.”