Video : महाशिवरात्रि के मौके पर हिंदूओं के साथ हुआ खिलवाड़, व्रत वाले खाने के साथ फिश करी… मचा हंगामा

Fight Over Fasting Food In SAU : देशभर में कल यानी 26 फरवरी को धूम-धाम से महाशिवरात्रि का पावन त्योहार मनाया गया। लेकिन इस दौरान राजधानी दिल्ली की साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में दो छात्र गुटों के बीच व्रत फलाहार को लेकर झगड़ा हो गया। मेस में हुए इस झगड़े का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। असल में एक छात्र गुट का आरोप है कि कैंटीन में व्रत का खाने के साथ मछली करी भी रखी हुई थी, जिसे वहां से हटवाने को लेकर झगड़ा हुआ।

जानकारी के मुताबिक शिवरात्रि के मौके पर यूनिवर्सिटी के 110 छात्रों ने व्रत रखा था और इस बात की जानकारी उन्होंने यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट को पहले से से ही दे दी थी, जिसमें मेस में व्रत और नॉन वेज खाना अलग-अलग रखने के लिए कहा गया था।

व्रत और नॉन वेज खाना साथ में रखने को लेकर हुआ विवाद

कैंटीन में छात्रों के बीच हुई झड़प को लेकर मेस की कोऑर्डिनेटर ने बताया कि नॉन वेज और व्रत का खाना एक साथ रख दिया, जिसको हटाने को लेकर झगड़ा हुआ था। इसकी शिकायत यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट को दे दी गई है। इधर दूसरे गुट की छात्राओं का कहना है कि ये सभी आरोप गलत हैं। मेस में खाना रखने के लिए एक ही जगह है। इसलिए फिश करी भी बगल में ही रखी थी। लेकिन पहले गुट के छात्र (व्रत रखने वाले) उसे फेंकने के लिए कह रहे थे। जबकि, फिश करी खाने वाले इसका विरोध कर रहे थे।

 

SFI कार्यकर्ताओं पर ये आरोप लगाया गया है कि उन्होंने उपवास कर रहे छात्रों से मारपीट की और व्रत के खाने के पास ही नॉन वेज रखवा दिया। दरअसल, साउथ एशियन विश्वविद्यालय (SAU) में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बड़ी संख्या में छात्रों ने व्रत रखा था. धार्मिक आस्था और परंपरा का सम्मान करते हुए, इन विद्यार्थियों ने पहले से ही मेस प्रशासन से इस विशेष दिन पर उनके लिए सात्विक भोजन की व्यवस्था करने की मांग की थी।

‘मछली करी भी हमारे ऊपर फेंकी’

साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में हुई झड़प को लेकर छात्र अंशुल शर्मा ने कहा कि- SFI कार्यकर्ताओं में से एक महिला ने हमारे साथ पहले मारपीट की और मछली करी भी हमारे ऊपर फेंकी। इधर इस मामले में दूसरे गुट के छात्रों का कहना है कि जब व्रत वाले छात्रों ने हमसे फिश करी फेंकने को कहा तो हम इसका विरोध कर रहे थे। इस पर वो हमसे मारपीट करने लगे। हमने यहां तक कि फिश करी फेंक भी दी। फिर भी वो लोग हमसे लड़ रहे थे। इस मामले को लेकर छात्रों की तरफ से यूनिवर्सिटी मेज़ेमनेट को शिकायत दी गई है और इस मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।