

illegal activities in Pilibhit restaurant: पीलीभीत की आवास विकास कॉलोनी में एक घर के अंदर चल रहे संदिग्ध रेस्टोरेंट पर पुलिस ने बीती रात छापा मारा। अंदर का नज़ारा देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। रेस्टोरेंट की आड़ में यहां छोटे-छोटे केबिन बनाए गए थे, जहां संदिग्ध गतिविधियां हो रही थीं। पुलिस ने मौके से रेस्टोरेंट मालिक समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें एक युवती भी शामिल थी। पूछताछ के बाद युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया गया, जबकि बाकी आरोपियों का चालान कर दिया गया।
पड़ोसियों की शिकायत के बाद पुलिस ने लिया एक्शन
इस कथित रेस्टोरेंट की गतिविधियों को लेकर स्थानीय लोगों में काफी समय से आक्रोश था। पड़ोसियों के अनुसार, यहां रोज़ाना अजनबी युवक-युवतियों का आना-जाना लगा रहता था। देर रात तक तेज़ म्यूजिक और संदिग्ध हरकतें होती थीं। यहां आने वाली लड़कियां अश्लील कपड़ों में नजर आती थीं, जिससे यह मामला और भी संदिग्ध हो गया था। जब लोगों को संदेह हुआ कि यहां कोई अवैध गतिविधि चल रही है, तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद छापेमारी की गई।
जानकारी के मुताबिक, यह पहला मौका नहीं है जब इस कथित रेस्टोरेंट पर पुलिस का छापा पड़ा हो। रेस्टोरेंट मालिक रक्षित जौहरी इससे पहले भी ऐसे ही एक मामले में पकड़ा जा चुका है। पहले वह किराए पर कमरे लेकर वहां पर्दे डालकर छोटे-छोटे केबिन बनाता था, जहां संदिग्ध गतिविधियां चलती थीं। जब पुलिस ने कार्रवाई कर इस ठिकाने को बंद कराया, तो उसने अपना कारोबार अपने ही घर में शिफ्ट कर लिया। लेकिन इस बार भी वह पुलिस की नज़रों से बच नहीं सका।
रेस्टोरेंट मालिक समेत 5 गिरफ्तार, युवती को परिजनों के हवाले
सदर कोतवाली क्षेत्र के ठेका चौकी इंचार्ज मनवीर सिंह ने बताया कि रेस्टोरेंट मालिक रक्षित जौहरी समेत 5 लोगों को BNSS की धारा 170, 135, 126 के तहत गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस अब इस मामले की और गहराई से जांच कर रही है कि कहीं इसके पीछे कोई बड़ा रैकेट तो नहीं जुड़ा हुआ।