नई दिल्ली: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में बड़ा आंदोलन करने की घोषणा की है। 10 मार्च को दिल्ली के जंतर-मंतर पर बोर्ड द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें सरकार से इस विधेयक को वापस लेने की मांग की जाएगी। बोर्ड ने विपक्षी दलों और सिविल सोसाइटी से भी इस प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है।
सरकार पर दबाव बनाने की तैयारी
AIMPLB के प्रवक्ता डॉ. सैयद कासिम रसूल इलियास ने कहा कि मुस्लिम समुदाय और विभिन्न संगठनों ने कई मौकों पर केंद्र सरकार और संयुक्त संसदीय समिति के समक्ष इस विधेयक पर आपत्ति जताई है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह विधेयक वक्फ संपत्तियों को कमजोर करने और हड़पने की साजिश है, जिसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। डॉ. इलियास ने बताया कि सरकार की चुप्पी और बिल को संसद में पेश करने की योजना के चलते बोर्ड ने प्रदर्शन का फैसला किया है। यह धरना पूरी तरह शांतिपूर्ण होगा, जिसका मकसद सरकार को अल्पसंख्यक समुदाय की चिंताओं से अवगत कराना है।
देशभर में होगा विरोध प्रदर्शन
AIMPLB के अनुसार, दिल्ली के अलावा अन्य शहरों में भी प्रदर्शन होंगे। 7 मार्च को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा और बिहार की राजधानी पटना में विधानसभा के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसी के साथ बोर्ड ने स्पष्ट किया कि यह विरोध केवल मुस्लिम समुदाय तक सीमित नहीं रहेगा। दलित, आदिवासी, ओबीसी समाज, सिख और ईसाई समुदायों के प्रतिनिधि भी इस आंदोलन का हिस्सा होंगे। AIMPLB ने कहा कि जब तक सरकार इस बिल को वापस नहीं लेती, आंदोलन जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें: