

हिसार। मजा आवै डाकन मजा आवै, खून पिऊंगी, खून, ना बोल इतनी सफाई देके मरेगी, मेरे हाथ तै मरैगी। ये बातें एक बेटी अपनी मां को पीटते और दांतों से काटते समय बोल रही है। उसने अपनी मां को चार बार थप्पड़ जड़े। दो बार दांतों से जांघ पर काटा और चेहरे पर भी काटा।
बेटी की तरफ से मां के साथ की बर्बरता की पूरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। तीन मिनट की वीडियो में एक बेटी अपनी मां को कोसती हुई और उसके साथ मारपीट करती हुई दिखाई दे रही है।
वीडियो में क्या बोली बेरहम बेटी
वीडियो पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने मारपीट करने वाली बेटी के खिलाफ केस दर्ज किया है। वायरल वीडियो में बात के प्रमुख अंश
(प्रस्तुत अंश हरियाणवी बोली में थे, जिन्हें हिंदी में संशोधित किया गया है)
बेटी- ना बोल तूझे कई बार समझाया। लेकिन तुझे मेरी बात समझ में नहीं आई।
मां- छोड़ दे बेटा रीटा, मत काट
बेटी- मुझे मजा आता है, तेरा खून पिऊंगी
मां- बेटी के सामने रो रही है और छोड़ने की गुहार लगा रही है।
बेटी- थप्पड़ और काटते हुए बोली… तू दो जनों को खा गई और क्या करके मानेगी।
मां- न मार बेटी, न मार, छोड़ दे… बेटी रीटा, छोड़ दे।
बेटी- एक तो कागज में आग लगा दी, तुझे क्या लगता है, तू अमर रहेगी, ज्यादा चालाक मत बन। आग लगा के सब कुछ खत्म कर दिया। तुझे कितनी बार समझाऊं। तूने मुझे मजबूर किया मेरी आत्मा को रुलाया। तेरे दिमाग में ये बात क्यों नहीं आ रही, क्यों इतनी चालाक बन रही है।
मां न पीटने की गुहार लगा रही है। लेकिन आरोपी रीटा पीड़िता को बार-बार मारे जा रही है।
बेटी- मेरी जिंदगी को लेकर तू ज्यादा चालाक मत बन।
ये शिकायत करवाई दर्ज
आजाद नगर थाना पुलिस ने साकेत मॉर्डन कॉलोनी की वृद्धा निर्मला से मारपीट करने और दांतों से काट खाने के मामले में उसकी बेटी रीटा के खिलाफ केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता बेटे अमरदीप ने पुलिस को बताया कि उसने बहन रीटा की शादी दो साल पहले राजस्थान में की थी। वह 10-15 दिन बाद मां निर्मला के पास मॉर्डन साकेत कॉलोनी में आ गई।
बहन मां को शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रही है। मां ने उसे कई बार ससुराल जाने को बोला, मगर वह नहीं गई। वह मां पर मकान अपने नाम कराने का दबाव दे रही है। उसने मां को बंधक बना रखा है और कुछ खाने-पीने को भी नहीं देती है।
उसने 10 जनवरी को मां निर्मला को बहुत शारीरिक व मानसिक यातनाएं दीं। दो साल से परिवार से अलग रह रहा हूं। थाना प्रभारी साधुराम ने बताया कि शिकायत के आधार पर रीटा के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।