लखनऊ: TCS मैनेजर मानव शर्मा सुसाइड केस में एक नया खुलासा हुआ है। बता दें जिस पत्नी निकेता पर मानव ने प्रताड़ना का आरोप लगाया था, उसकी अपनी ननद अकांक्षा से सुसाइड वाली रात बातचीत हुई थी। वहीं अब उनकी व्हाट्सएप चैट सामने आई है, जिससे यह मामला और उलझता नजर आ रहा है। लेकिन व्हाट्सएप चैट में ऐसा क्या निकल कर सामने आया है, आइए जानते है.
निकेता- मानव ने ड्रिंक की हुई है
सुसाइड से पहले निकेता ने अपनी ननद अकांक्षा को मैसेज किया था कि, “दीदी, मानव ने ड्रिंक की हुई है। उनके साथ कमरे में कोई नहीं है और वो अकेले है। मुझे लगता है कि कुछ कर लेंगे वो। आगे बीतचीत में निकेता कहती है उसे डर लग रहा है लेकिन वो पापा को बता नहीं सकती हैं. निकेता सवाल करती है कि “मैं कैसे समझाऊं उन्हें?” इस पर अकांक्षा जवाब देते हुए कहती है, “कोई ना, तू ध्यान मत दे और जाकरसो जा। मैंने भी उसे मैसेज किया है।” लेकिन इसके बाद भी निकेता परेशान दिखाई देती है और लिखती है, “नहीं, वो कुछ कर लेंगे। वो मुझ पर गुस्सा कर रहे हैं।”
अगर जांच में कुछ और सामने आता है, तो बात अलग है। लेकिन सिर्फ इसलिए कि मानव ने आत्महत्या की, निकिता को दोषी ठहराना सही नहीं है। अगर कोई महिला आत्महत्या करती है, तो हम हमेशा पुरुष को दोषी नहीं ठहरा सकते, तो पुरुष के मामले में भी ऐसा ही होना चाहिए।
यह मेरी निजी राय है, अधिकारियों…
— Madan Mohan Soni – (आगरा वासी) (@madanjournalist) February 28, 2025
अकेला क्यों छोड़ा ही उसे
इस पर अकांक्षा ने जवाब दिया, “कोई ना, तू इग्नोर कर और सो जा। मैंने भी उसे मैसेज किया है।” लेकिन निकेता परेशान थी उसने लिखा, “वो मुझे बार-बार कॉल कर रहे हैं। सब तैयार रखा है उन्होंने।” इस पर अकांक्षा ने नाराजगी जताई और पूछा, “तो अकेला छोड़ा ही क्यों उसे?” निकेता ने कहा दिया, “मेरे पापा की तबियत सही नहीं थी, इसलिए मुझे घर आना पड़ा। पापा को अकेला नहीं छोड़ सकती थी।”
मानव शर्मा का वीडियो
आत्महत्या से पहले मानव ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उन्होंने मम्मी पापा को सॉरी कहते हुए कहा कि वो अपनी पत्नी से तंग आ चुके है. आगे उन्होंने मर्दों के बारे में कोई बात नहीं करता। हम बहुत अकेले होते हैं। पत्नी मुझे धमकी देती है। मैं तो चला जाऊंगा, लेकिन मर्दों के बारे में कोई सोचे। पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी। मेरे जाते ही सब ठीक हो जाएगा।”
यूपी : आगरा में TCS कंपनी के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने फांसी लगाकर जान दे दी। मरने से पहले मानव ने रोते हुए Video बनाया।
इसमें कहा– “मैं पत्नी से तंग आ चुका हूं। प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, वो बहुत अकेले हो जाते हैं”
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) February 28, 2025
मानव के पिता ने लगाया आरोप
इसके बाद मानव के पिता नरेंद्र शर्मा ने निकेता, उसके माता-पिता और बहनों के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी 2024 को मानव की शादी निकेता से हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही उसका व्यवहार ठीक नहीं था। मुंबई जाने के बाद भी वह मानव को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगी। नरेंद्र शर्मा के अनुसार, निकेता ने मानव से कहा था “मैं तुझसे प्यार नहीं करती बल्कि नफरत करती हूं। मेरा प्यार कोई और है। मेरे कई बॉयफ्रेंड हैं जिनके साथ मैं ऐश की जिंदगी जीना चाहती हूं।” 3 फरवरी को जब मानव निकेता को मायके छोड़ने गया, तो वहां उसे ससुरालवालों ने जलील किया, जिसके बाद वह डिप्रेशन में चला गया और 24 फरवरी को आत्महत्या कर ली।
अब जब मानव की बहन और पत्नी की व्हाट्सएप चैट सामने आई है, तो मामला और उलझ गया है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। मानव और निकेता की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) भी खंगाली जा रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है।
ये भी पढ़ें: