Himachali Khabar –(Knowledge Facts)। ट्रेन का सफर काफी सुविधाजनक होता है। ट्रेन में सफर करने के लिए आप अपनी सुविधा और बजट के अनुसार टिकट की बुकिंग करते हैं और उसी के अनुसार आपको सीट मिलती है। आपने कई बार सफर के दौरान ऐसे लोगों को देखा होगा जो बिना टिकट यात्रा करते हैं और TT (train without TTE) द्वारा चेकिंग कर पकड़े जाने पर उन्हें चालान का भुगतान करना पड़ता है, लेकिन यह जानकार आप चौक जाएंगे कि भारत में ऐसी ट्रेन भी चलती है जो सभी यात्रियों के लिए एकदम फ्री है। आइए खबर में जानते हैं इस ट्रेन के बारे में।
जानिए कौन सी है भारत की ये ट्रेन-
आपको बता दें कि भारत की ये ट्रेन (indian railways interesting facts) आज से नहीं चल रही है, बल्कि ये ट्रेन लगभग 75 सालों से लोगों को फ्री यात्रा करा रही है। बता दें कि यह ट्रेन पंजाब और हिमाचल की सीमा के से होकर चलती है और इस ट्रेन का नाम भाखड़ा-नांगल ट्रेन (Bhakra-Nangal Train) है। बता दें कि यह ट्रेन भाखड़ा और नांगल के बीच में चलाई जाती है। इस ट्रेन का इस्तेमाल पर्यटक तब करते हैं जब भाखड़ा-नांगल बांध (bhakra nangal dam) को देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं।इन सैलानियों से इस ट्रेन के लिए न तो कोई टिकट (train of india without fare) लगता है और न ही एक भी रुपया लिया जाता है।
ट्रेन का इतिहास-
अगर बात करें इस ट्रेन (Indian Railways news) के इतिहास की तो इसे ट्रेन को सन् 1948 में चलाना शुरू किया गया था। आप विश्वास नहीं कर पाएंगे कि इस ट्रेन के कोच (Bhakra-Nangal Train Coach) लकड़ी से बनाए गए हैं। जब 1948 में इस ट्रेन की शुरुआत हुई थी तब इसमें केवल 10 कोच (train coaches made of wood) हुआ करते थे लेकिन अभी इसमें केवल 3 कोच हैं। यह पर्यटकों के बीच काफी पॉपुलर ट्रेन हैं। इस ट्रेन में हर रोज करीब 800 लोग सफर करते हैं।
ट्रेन की खासियत-
आपको बता दें कि ये ट्रेन (Bhakra-Nangal Train ki khasiyat) देश की विरासत और परंपरा के रूप में विख्यात है। एक साल ऐसा भी आया जब था जब इसे बंद करने का फैसला लिया गया है। बता दें कि साल 2011 में वित्तीय घाटे पर गौर करते हुए इसकी मुफ्त सेवा (train without fare in india) को बंद करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन बाद में इस फैसले को वापस ले लिया गया है और इस ट्रेन को लोगों के लिए मुक्त ही रखने का फैसला लिया गया।