

NOAA Layoffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में लौटने के बाद से ही कई सरकारी विभागों में छंटनी हो चुकी है. सैकड़ों कर्मचारियों पर अभी भी नौकरी से निकाले जाने की तलवार लटकी हुई है. वहीं अब ट्रंप प्रशासन ने स्पेस कॉमर्स को झटका देते हुए NOAA के कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. इससे अमेरिका में वेदर फॉरकास्टिंग, क्लाइमेट चेंज और अंतरिक्ष अभियानों के भविष्य में बड़ा झटका लग सकता है.
नौकरी से निकाले गए कर्मचारी
पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट ‘समा टीवी’ के मुताबिक गुरुवार 27 फरवरी 2025 को नेशनल ओशेनिक एंड एटमोस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन ( NOAA) एजेंसी के लगभग 880 कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया. इन कर्मचारियों को दिन के आखिरी में निकालने के कुछ घंटों पहले ही नोटिस दिया गया. निकाले जाने वाले अधिकारियों में अंतरिक्ष के लिए ट्रैफिक कॉर्डिनेशन सिस्टम के प्रमुख ड्मिट्री पोइसिक भी शामिल हैं.
क्या है NOAA?
बता दें कि NOAA का मकसद मौसम, महासागर, जलवायु और तटों में होने वाले बदलावों को समझना और उनका पूर्वानुमान लगाना है. NOAA कोस्टल, मैराइन इकोसिस्टम और रिसोर्सेज को को संरक्षित और मैनेज करने का काम करता है. कंपनी में यह लेऑफ ऐसे वक्त पर हुआ है जब अमेरिकी स्पेस इंडस्ट्री का यह बेहद महत्वपूर्ण समय है, जब उपग्रहों के टकरावों को रोकने के लिए लंबे समय से एक ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की मांग की जा रही थी. छंटनी से ग्रसित यह ऑफिस स्पेस्क्राफ्ट के टकराव और स्पेस के मलबे को ट्रैक और ऑपरेट करने के लिए एक ट्रायल सिस्टम चला रहा था.
भविष्य के लिए कैसे नुकसान?
नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फियरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) में बड़े पैमाने पर छंटनी ट्रंप प्रशासन की ओर से शुरू की गई एक बड़ी छंटनी का हिस्सा है. इसमें कई अन्य एजेंसियां भी लपेटे में है. कंपनी से कई मुख्य कर्मचारियों को निकाल देना इसके भविष्य को लेकर साफ चिंता पैदा करती है. यह एजेंसी वेदर फॉरकास्टिंग और सैटेलाइट इमेजरी लाइसेंसिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. ऐसे में इसके स्पेस रेगुलेटरी फंक्शन को लेकर भविष्य में चिंता खड़ी हो सकती है.