गांव दड़बा कलां में श्री मद्भागवत कथा: गोपियों का श्री कृष्ण जी के प्रति प्रेम अटूट है अनिवरणीय है : गंगा मिश्रा


Himachali Khabar

नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांव दड़बा कलां स्थित श्री कृष्ण प्राणामी गोशाला में रविवार को 6वें दिन की श्री मद्भागवत कथा में गोपियों का जो कृष्ण कन्हैया के प्रति भाव था उसका वर्णन हुआ की कैसे गोपिया श्याम सुंदर सरकार को अपना जीवन प्राण सर्वेश्वर मानती है, कथा वाचिका गंगा मिश्रा ने बताया कि गोपियों का श्री कृष्ण जी के प्रति प्रेम अटूट है अनिवरणीय है, गोपियों ने अपना घर परिवार सगे संबंधी सब की ममता को त्याग करके एकमात्र श्री कृष्ण को अपना माना है और उनके प्रेम के कारण ही भगवान उनकी भावनाओं को पूरा करने के लिए गोपियों के मनोरथ को पूर्ण करने के लिए महारास करते हैं, महारास भक्त की आत्माका भगवान रूपी परमात्मा से मिलन का समय है, Shrimad Bhagwat Katha in village Dadba Kalan: The love of the gopis for Shri Krishna is unbreakable and indescribable: Ganga Mishra

कथा वाचिका गंगा मिश्रा ने बताया कि एक भक्त युगों  युगो से प्रभु मिलन के लिए तड़पता है और भगवान उन पर कृपा करके जब उनसे मिलते हैं। उनके सामने आते हैं तब सब भक्त प्रभु को सामने पाकर अपने जन्म-जन्मांतर  की प्रतिक्षा को सफल पाकर नृत्य  करता है गाता है, और भक्त को खुश देखकर के भगवान भी साथ-साथ नृत्य करते हैं, यही महारास, आज की कथा में मयूर नृत्य का दर्शन हुआ महारास का दर्शन हुआ, और रविवार को भगवान श्याम सुंदर सरकार और ठकुरानी श्री रुक्मणी जी का विवाह मंगल भी हुआ भक्तों ने उनकी सुंदर झांकी के दर्शन किया। गोशाला में सोमवार को कथा का समापन होगा। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *