

Devar Bhabhi Affair: रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाली एक खौफनाक वारदात ने यूपी के कुशीनगर जिले को हिला कर रख दिया। भाभी-देवर के बीच चार साल से चल रहे नाजायज रिश्ते ने एक पति की जान ले ली। जब पति ने अपनी पत्नी और छोटे भाई की हरकतों पर आपत्ति जताई, तो दोनों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतारने की साजिश रच दी।
हंसी-मजाक से शुरू हुआ इश्क, कत्ल पर खत्म
इस दर्दनाक कहानी की शुरुआत हंसी-मजाक से हुई थी। भाभी अमनीआरा और देवर इस्तियाक के बीच चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब पति अख्तर को इस रिश्ते की भनक लगी, तो घर में रोज झगड़े होने लगे। अमनीआरा ने पति से तलाक मांगा, लेकिन चार बच्चों की खातिर अख्तर ने इनकार कर दिया।
इसके बाद भाभी और देवर ने खौफनाक साजिश रची – अगर पति तलाक नहीं देगा, तो उसे रास्ते से ही हटा दिया जाए! गुरुवार रात करीब 2 बजे इस्तियाक और अमनीआरा ने सोते हुए अख्तर पर हमला कर दिया। इस्तियाक ने हैंडपंप के हैंडल से बड़े भाई के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे अख्तर की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद दोनों ने घटना को छिपाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने साजिश की परतें खोल दीं।
हैंडपंप के हैंडल से बेरहमी से की हत्या
घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना मिली कि अख्तर गंभीर रूप से घायल हालत में पड़ा है। परिवारवालों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मृतक की मां तबीजन खातून की शिकायत पर अमनीआरा और इस्तियाक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया और चार टीमें बनाकर जांच शुरू कर दी।
बिहार से धराए आरोपी, कत्ल का हथियार बरामद
पुलिस टीम ने बिहार में छिपे आरोपी अमनीआरा और इस्तियाक को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हैंडपंप का हैंडल भी बरामद कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस के मुताबिक, अमनीआरा लंबे समय से अपने पति से तलाक लेना चाहती थी, लेकिन चार छोटे बच्चों का हवाला देकर अख्तर तलाक देने को तैयार नहीं था। इसी बात से खफा होकर दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।