स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा बिना नाम लिये महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को गद्दार बताने पर कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. कॉमेडियन ने इस मामले पर माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है और तमिलनाडु चले गये हैं जबकि उनके माता पिता मुंबई में रहते हैं. प्रदेश के गृह राज्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि कामरा की कॉल डिटेल के साथ खातों की भी जांच होगी ताकि साजिश के बारे में पता चल सके.
कुणाल कामरा का कटेंट पेड था
शिवसेना शिंदे गुट और पुलिस को आशंका है कि ये सब कराने के पीछे कोई शातिर दिमाग काम कर रहा है. घटनाक्रम के बाद शिवसेना प्रवक्ता शाइना एनसी से कामरा की टिप्पणी के बाद साजिश की तरफ इशारा किया था.